डिग्री कॉलेज नैनपुर में नारी शक्ति का हुआ सम्मान, महिला सशक्तिकरण के तहत जागरूक हुई छात्राएं... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Thursday, March 2, 2023

डिग्री कॉलेज नैनपुर में नारी शक्ति का हुआ सम्मान, महिला सशक्तिकरण के तहत जागरूक हुई छात्राएं...





रेवांचल टाईम्स - मंडला सशक्त एवं जागरूक महिलाओं के बिना देश के समृद्ध विकास की कल्पना नहीं की जा सकती। एक शिक्षित और जागरूक नारी ही परिवार और सशक्त समाज की बुनियाद होती है। महिला सप्ताह पखवाड़े के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण और जागरुकता का एक कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमे महिलाओं को जागरूक करने के साथ उन्हें समाज का सचेतक निरूपित किया गया। महाविद्यालय परिसर में समरसा इंस्टीट्यूट, आदर्श नर्सिंग कॉलेज और रोटरी क्लब नैनपुर के सयुंक्त तत्वावधान में यह कार्यक्रम आयोजित था। जिसमे देश विदेश में ख्याति प्राप्त सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता डॉ नूपुर धमीजा ने छात्राओं और महिलाओं को समाज मे उनकी महत्वपूर्ण भूमिका से जोड़ा। लीगल एक्सपर्ट और नारी शक्ति एक नई पहल की संस्थापक डॉ नूपुर धमीजा अपनी समूची टीम के साथ इस आयोजन में मौजूद रहीं। डॉ. ज्योति सिंह ने महिलाओं को सशक्त बनाने और उनकी शक्ति को उभारने की बात कही। डॉ नूपुर धमीजा ने नारी शक्ति एक नई पहल संस्था की जानकारी दी और छात्राओं को आत्मसुरक्षा के लिए प्रेरित भी किया। उन्होंने कहा आत्मसुरक्षा को लेकर नारी शक्ति एक नई पहल संस्था द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जागरूकता अभियान के अनुक्रम में संस्था की मंडला टीम के द्वारा मानवीय दुराचार संबंधी अपराधों की रोकथाम व महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा हेतु लोगों में जागरूकता की भावना लाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। डॉ नूपुर धमीजा का परिचय शिक्षक शंकर दयाल बाजपेयी ने दिया। आयोजन में मंच संचालन मोहन झारिया और आभार प्रदर्शन बीआरसी दिलीप शरणागत द्वारा किया गया । इस अवसर पर रोटरी क्लब, आदर्श नर्सिंग कॉलेज, समरसा इंस्टिट्यूट और नैनपुर डिग्री महाविद्यालय परिवार की ओर से डॉ. नूपुर धमीजा को स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया साथ ही नारी शक्ति एक नई पहल की टीम को भी सम्मानित किया गया । रोटरी क्लब नैनपुर के संचालक कन्हैया चावला की अभिप्रेरणा से यह आयोजन किया गया । जिसमें नारी शक्ति एक नई पहल संस्था की संस्थापक डॉ. नूपुर धमीजा, संपर्क अधिकारी पूजा ज्योतिषी, मेन टीम मेम्बर प्रशांत पटैल, अरुणा पटैल, अनंता कोरी, सुशीला ज्योतिषी, कृतिका चौबे, भारती चौबे, सरिता गौर, विनय नामदेव सहित महाविद्यालय परिवार और छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रही ।

No comments:

Post a Comment