मण्डला 17 मार्च 2023
ग्रामीण विकास महिला
उत्थान संस्था मण्डला द्वारा राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैक (नाबार्ड) के
वित्तीय सहयोग से अजीविका उद्यम विकास कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत कामता
विकासखण्ड नैनपुर में स्वयं सहायता समूह की दीदियों का 25 दिवसीय
प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में क्षेत्रीय समन्वयक मास्टर ट्रेनर
अनुप परते, सरपंच, उप सरपंच तथा
ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में रामकुमार
सिंगौर ने कहा कि गोैड़ी चित्रकारी एवं कढ़ाई-बुनाई का प्रशिक्षण नाबार्ड के वित्तीय
सहयोग से 30 जनवरी 2023 से प्रारम्भ
किया गया था जिसमें 30 स्वयं सहायता समूह की
दीदियों को गौड़ी चित्रकारी का 16 मार्च 2023 तक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान संस्था प्रमुख
ने गौड़ी चित्रकारी के इतिहास, मंडला जिले की संस्कृति, उनके रहन-सहन के विषय में विस्तार से बताया गया। उन्हांेने बताया कि महिलाओं
द्वारा जो सामग्री बनाई जायेगी उसे मार्केट में विक्रय किया जायेगा। शासन-प्रशासन
के सहयोग से विभिन्न प्रदर्शनी में उत्पादित सामग्री को रखा जायेगा जिससे आजीविका
बढेगी व महिलायें अपने घर से ही सजावटी समान बनाकर बाजार में बेच सकेंगी।
शासन-प्रशासन के सहयोग से वर्तमान में गोड़ी चित्रकारी इंस्टाग्राम में ऑनलाइन बेचा
जा रहा है। मास्टर ट्रेनर द्वारा गौड़ी चित्रकारी की सभी शैलियां जिसमें खेल, चक्रीय, त्रिभुज, आंख, बिन्दू, लाईन, कर्व आदि के
विषय में बताया गया एवं प्रतिभागियों को पोस्टकार्ड, कीरिंग, पेपर वेट, रूमाल, हेण्डमेड पेपर, बुकमार्क में चित्रकारी करने का तरीका सिखाया गया। रागिनी अवधिया के द्वारा
समूह की महिलाओं को कढ़ाई-बुनाई के अंतर्गत कुरूसिया एवं सूजा से मोबाईल पर्स, थाली पोस, डोरमेट, पैरदानी के विषय
में जानकारी दी गई तथा कुरूसिया से रूमाल में टी-शर्ट केप में कढ़ाई करने का तरीका
बताया गया। प्रशिक्षण के दौरान रीजनल ऑफिस भोपाल से डी.जी.एम. दिलीप वाडवानी एवं
जिले के डी.डी.एम. देवब्रत पाल एवं जिला पंचायत से महात्मा गांधी फेलोशिप कृति
सिंघई के द्वारा मार्गदर्शन दिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य
अतिथि बिहारीलाल परते ने सभी दीदियों को धन्यवाद करते हुये बताया कि नाबार्ड एवं
संस्था के माध्यम से ग्राम पंचायत कामता में गौड़ी चित्रकारी एवं कढ़ाई बुनाई का 25 दिवस तक प्रशिक्षण दिया। यह प्रशिक्षण प्राप्त कर ग्राम की महिलाएं घर से ही
चित्रकारी कर सकती हैं और अच्छी आय अर्जित कर सकती हैं। हमारे कामता से कुछ दूरी
पर कान्हा नेशनल पार्क है वहां प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में देश एवं विदेश के
लोग आते हैं। एक बहुत बड़ा मार्केट है यहां पर सामग्री को बेचा जा सकता है एवं जिले
की आदिवासी संस्कृति का प्रचार-प्रसार किया जा सकता है। कार्यक्रम उपरांत अतिथि
द्वारा प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किए गए।
No comments:
Post a Comment