युवा कांग्रेस ने किया मुख्यमंत्री का पुतला दहन.... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Saturday, March 18, 2023

युवा कांग्रेस ने किया मुख्यमंत्री का पुतला दहन....



रेवांचल टाईम्स - मंडला के बम्हनी में 15 मार्च को इंदौर के महू में एक आदिवासी महिला के साथ पहले तो सामूहिक बलात्कार किया गया इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई जिसके विरोध में स्थानीय आदिवासियों द्वारा न्याय की मांग किए जाने पर पुलिस द्वारा न्याय माँग रहे आदिवासीयों पर फायरिंग कर दी गई जिससे एक निर्दोष व्यक्ति भेरूलाल की मृत्यु हो गयी l प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया के आवाहन पर जिला अध्यक्ष आशीष जैन एवं विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल सिंगौर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन बम्हनी बंजर में किया गया पुतला दहन करने वाले युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पुतला छुड़ाने को लेकर पुलिस की झड़प हुई आखिरकार युवाओं ने मुख्यमंत्री का पुतला जला ही दिया l

राहुल सिंगौर ने बताया कि इस दुःखद घटना से समाज आहत है और आक्रोशित भी है पुलिस फायरिंग में जो आदिवासी भाई भेरूलाल गोली लगने से मौत का शिकार हुआ है वह पूरी तरह से निर्दोष था। वह तो उस पीड़ित आदिवासी महिला के लिए न्याय की मांग कर रहा था,जिसकी गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई है फायरिंग करने वाले पुलिस कर्मियों के ऊपर धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार आदिवासियों को गोलियों से भून रही है, उनका शोषण कर रही है। इसके पहले भी लटेरी में जंगल से लकड़ी चुराने के मात्र संदेह में हमारे लोगों पर गोलियां चला दी गई जिसमें कई लोग मारे गए। गुना में आदिवासी रामप्यारी बाई को जिंदा जला दिया गया। नेमावर काण्ड़ में हमारी आदिवासी बहनों को जिंदा गाड़ दिया गया। सिवनी में गाय ले जाने के संदेह में हमारे आदिवासी भाई को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया गया। यह सभी समाज को दिल दहलाने वाली घटनाएं हैं l

जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष जैन ने बताया कि मध्यप्रदेश में हमारे आदिवासी-भाई-बहिनों पर हो रहे अत्याचारों में कहीं न कहीं भाजपा की संलिप्पता पाई जाती हैं यही कारण है कि बजाए निष्पक्ष जाँच के भाजपा सरकार उन्हें बचाने के प्रयास में जुट जाती है नतीजतन दोषियों पर कोई कार्यवाही नहीं हो पाती कल इंदौर में पुलिस फायरिंग में हमारे जिस निर्दोष आदिवासी भाई भेरूलाल की मौत हुई है, हृदय विदारक घटना है। जिसे माफ नहीं किया जा सकता मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस कठोर शब्दों में इसकी भर्त्सना करती है निंदा करती है जिन पुलिस कर्मियों की फायरिंग में आदिवासी युवक की मौत हुई है उन पर धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाए। इस दौरान जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष जैन, विधानसभा अध्यक्ष राहुल सिंगौर, नगर अध्यक्ष शशांक जंघेला, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री गुलाब सिंह उइके, रंजीत सिंह उइके, महिला कांग्रेस अध्यक्ष शकुन जंघेला, नगर कांग्रेस अध्यक्ष मोहन लाल अग्रवाल, ब्लॉक अध्यक्ष बलराम चक्रवर्ती, जिला उपाध्यक्ष एन पी वरकड़े, समद मलिक, वरिष्ठ कांग्रेस नेता टी एल जंघेला, एम एल तिवारी, मदन खंडेलवाल, किशन उइके, राजाराम फुलझरिया, पार्षद सुनील चौरसिया,अन्ना नामदेव, ब्लॉक अध्यक्ष शिवम ठाकुर, संजू अहिरवार, पियूष खंडेलवाल, सुरेंद्र पटेल, महिला कांग्रेस शारदा हरदहा, सुमन श्रीवास, रेशमा अल्वी, पुष्पा रघुवंशी, आशा मर्सकोले, सुलक्षणा मर्सकोले, रेखा महोबिया, मंजू, संगीता तिवारी,विनय चक्रवर्ती, मनीष साहू,प्रदीप चन्द्रोल, लक्ष्मण सिंगौर, विक्रम सिन्हा, सौरभ पटेल, पिंटू राय, बलि चन्द्रोल, राहुल डेहरिया, शिवम गुप्ता, सत्यम खंडेलवाल,ओमि बंशकार, करण बंशकार, राहुल चौरसिया, ईशु बंशकार, राजा पटेल, आशीष सिंगौर, अरुण जंघेला, नरेंद्र प्रजापति, अन्नू उइके, विक्की मलिक, केशव भांडे, पीयूष भांडे,  जीतू जंघेला, रितिक जंघेला, बसंत रजक, दीपांशु सराठे, आलोक पटेल, नीलेश राय, माखन चक्रवर्ती, प्रबल सिंगौर, शुभम सिंगौर, बसंत रजक, सुरेंद्र साहू, मयंक विश्वकर्मा, संतोष उइके, जानू बंशकार एवं युवा कांग्रेस,एनएसयूआई के सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे l

No comments:

Post a Comment