रेवांचल टाइम्स:- क्षेत्र की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने और अपराधियों पर शिकंजा कसने के अधिकारियों के दावे अरी पुलिस की लापरवाही की भेंट चढ़ते दिखाई दे रहे हैं क्षेत्र में गश्त से लेकर घटना के बाद सुरागरसी करने में बेहद लापरवाह रवैया अपनाया जा रहा हैं।दफ्तरों में एसी, कूलर,पंखों की ठंडी ठंडी हवा में बैठकर घटनाओं पर काम अभिलेखों तक सीमित हैं पुलिस का कार्य मौका मुआयना तक ही सीमित हैं।पीड़ित पक्ष को राहत दिलाना तो दूर की कौड़ी हैं उल्टे पीड़ित पक्ष से किस पर शंका हैं पूछा जाता है अगर पीड़ित पक्ष ही सब कुछ कर लेगा तो फिर पुलिस का कार्य कौन करेगा समाज के लिये यह एक गंभीर सोचनीय विषय है। ऐसे में अपराध रोकने में अरी पुलिस पूरी तरह नाकाम साबित होती दिखाई दे रही हैं।ग्रामीणजन भी बढ़ती वारदातों को लेकर पुलिस की कार्यशैली को संतोषजनक नही बता रहे है।
अभी हाल ही में घटित जीता जागता उदाहरण शास.उच्च.माध्य.विद्यालय गंगेरुआ का है जहाँ विगत 3मार्च और 13 मार्च 2023 की रात्रि में अज्ञात तत्वों द्वारा विद्यालय परिसर में घुसकर अहाते व भवन के कमरों के तालों को तोड़ा गया तथा अंग्रेजी शराब की बोतलें, नाश्ता पानी के पाउच पाए गए जिसकी लिखित जानकारी वरिष्ठ कार्यालय सहित अरी थाने को दी गई।इस घटना के पहले दिनांक 20 फरवरी 2023 की रात्रि इन्ही असामाजिक तत्वों द्वारा विद्यालय परिसर में घुसकर वास बेसिन,गमले, आलमारी,ट्रीगार्ड आदि की तोड़फोड़ की गई जिससे कीमती सामान की बहुत अधिक क्षति हुई थी जिसकी सूचना दिनांक 21 फरवरी 2023 को पुनः वरिष्ठ कार्यालय व अरी थाने को दी गई।यह घटनाएं अभी हाल में ही घटित हुई हैं।इन तत्वों का उक्त कृत्य यहाँ तक ही सीमित नही रहा बल्कि पिछ्ले वर्ष दिनांक 7 अक्टूबर 2021 को सुबह लगभग 5 बजे विद्यालय परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से लगाये गए 7 सी सी कैमरे में से 1 सीसी कैमरा अज्ञात व्यक्ति द्वारा तोड़ा गया इस घटना के ठीक 3 दिन बाद दिनांक 10 अक्टूबर 2021को विद्यालय में शेष बचे 6 सीसी कैमरों में से 2 सीसी कैमरे उसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा तोड़े जा चुके हैं।अज्ञात व्यक्ति द्वारा कैमरा तोड़े जाने का समय व गतिविधियों की रिकॉर्डिंग सीसी कैमरे में दर्ज हो चुकी थी जिसकी सी.डी. भी अरी पुलिस थाने को दी गई थी लेकिन मजाल हैं इन समाज सुधारकों कि, की कोई कार्यवही की हो केवल मौका मुआयना तक ही सीमित रहे।अब अगर पिछले वर्षों का रिकार्ड देखा जाये तो 2 जुलाई 2018 को भी अज्ञात चोर द्वारा विद्यालय परिसर के कुएं में लगी 10 हजार रुपये की लागत की पानी की मोटर साथ ही बच्चों की खेल सामग्री भी चोरी की गई थी जिसकी लिखित सूचना पुलिस थाने अरी सहित वरिष्ठ कार्यालय को दी गई थी।इसी तरह सुरक्षा की दृष्टि से विद्यालय के छात्र/छात्राओं की साईकल स्टैंड बनवाने हेतु 125 kg तार की जाली तथा 17 लोहे के एंगल जिसकी कीमत लगभग 16 हजार रुपये थी इन्ही अज्ञात व्यक्ति द्वारा चुरा लिया गया जिसकी लिखित जानकारी दिनांक 6 नवम्बर 2022 को पुलिस थाना अरी व वरिष्ठ कार्यालय को दी गई लेकिन हमेशा की तरह परिणाम शून्य।
विदित हो कि अभी वर्तमान में शास.उच्च.माध्य.विद्यालय गंगेरुआ में बोर्ड परीक्षा का सेंटर है तथा बोर्ड परीक्षा संचालित हो रही हैं और ऐसी घटनाओं का घटित होना बहुत बड़ी अप्रिय घटना का रुख ले सकता हैं।
ग्रामीणों व छात्र/छात्राओं ने जिला कलेक्टर सिवनी व जिला पुलिस अधीक्षक सिवनी से मांग की हैं कि अरी पुलिस को अज्ञात व्यक्ति का पता लगाने हेतु कड़े निर्देश दे ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।
No comments:
Post a Comment