करियर में आ रही रूकावट को दूर करेंगे बुधवार के दिन किए गए ये काम - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Wednesday, March 1, 2023

करियर में आ रही रूकावट को दूर करेंगे बुधवार के दिन किए गए ये काम



आज बुधवार का दिन है और यह दिन प्रथम पूजनीय भगवान गणेश को समर्पित है. इस दिन विधि-विधान से विघ्नहर्ता गणपति भगवान का पूजन किया जाता है. कहते हैं कि यदि किसी शुभ या मांगलिक कार्य से पहले गणेश जी की अराधना की जाए तो वह कार्य सफल होता है. गणेश जी अपने भक्तों के सभी दुखों को दूर करते हैं और उन्हें सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं. अगर आपको करियर के क्षेत्र में बार-बार रूकावटों का सामना करना पड़ रहा है और इसकी वजह आपको तरक्की नहीं मिल पा रही तो बुधवार के दिन कुछ विशेष उपाय अपनाने से अवश्य लाभ होगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इन उपायों को करने से बुध ग्रह मजबूत होता है और इससे करियर में तरक्की के रास्ते खुलते हैं.
बुधवार को करें इन चीजों का दान

बुधवार के दिन दान करना करियर के लिए बेहद लाभकारी माना जाता है. इस दिन हरी वस्तुओं का दान करना चाहिए. कोशिश करें कि इस दिन आप जरूरतमंदों को मूंग दाल, हरे रंग की कपड़े या फिर सुहागिन महिलाओं को चूड़ियां दान करें. मान्यता है ऐसा करने से करियर में प्रगति होने लगती है और सफलता के नए रास्ते खुलते हैं.
गणेश मंत्र का जाप

दान करने के अलावा बुधवार के ​दिन गणेश जी का विधि-विधान से पूजन करना चाहिए. पूजा करते समय ‘ॐ ग्लौम गणपतयै नमः’ मंत्र का जाप करें. इससे गणेश प्रसन्न होकर अपने जातकों के सभी विघ्न हर लेते हैं.
पन्ना पहनें

बुध दोष को दूर करने के लिए हाथ की सबसे छोटी उंगली यानि कनिष्ठा उंगली में पन्ना पहनना भी काफी लाभकारी माना जाता है. लेकिन इसके लिए किसी पंडित या ज्योतिष की सलाह लेना बेहद जरूरी है.
आभूषण धारण करना

करियर में रूकावट कई बार बुध दोष की वजह से भी होती है और बुध दोष से छुटकारा पाने के लिए बुधवार के दिन सोने के आभूषण धारण करना बेहद लाभकारी माना जाता है. इसके अलावा बुध के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए घर की पूर्व दिशा में लाल रंग का झंडा लगाना चाहिए.

No comments:

Post a Comment