रेवांचल टाईम्स - मंडला आदिवासी बाहुल्य जिले में गरीब निर्धन वर्ग के लोगो के लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाई जारही है जिसके तहत प्रदेश भर में हजारों लाखों लोगों की शादी कराई जा चुकी है। इसी तारमत्म्य में जिले के बीजाडांडी ब्लॉक मुख्यालय में मुख्यमंत्री कन्या विवाह का आयोजन बड़ी ही धूमधाम से आयोजित किया गया जिसमें विकासखंड क्षेत्र की 42 ग्राम पंचायतों से 175 जोड़े शादी करने के लिए बीजाडांडी पहुँचे, उक्त आयोजन के लिए खंड स्तर के अधिकारियों ने पूर्व से तैयारियां पूरी करली थी। नियमानुसार कन्या पक्ष यानी नई नवेली दुलहनों को मंगल भवन में रखा गया और दूल्हा पक्ष के लिए जनपद पंचायत भवन में व्यवस्था की गई। सजने सवरने के बाद दोपहर करीब एक बजे बीआरसी भवन से 175 दूल्हों की एक साथ बैंडबाजों के साथ बारात निकली जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए शादी स्थल पांडे गार्डन पहुँची पर यहाँ पर पहले से इंतजार कर रहे बधु पक्ष जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, पूर्व विधायक रामप्यारे कुलस्ते, पुष्वा सिंह उद्दे, जाकिर हुसैन, रामचंद्र यादव, रामचंद्र यादव, सरपंच डुमारीलाल कुम्हरे, अजीत श्रीवास्तव सहित सैकड़ों लोगो ने दूल्हों और बारात का जोरदार स्वागत किया।
भाजपाइयों ने बधु पक्ष और गोंडवाना ने वर पक्ष की निभाई जिम्मेदारी
सभी को विदित है कि भाजपा के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में विभिन्न जनकल्याण कारी योजना चला रहे लेकिन उन योजनाओं में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हमेसा पिता की भूमिका में नजर आते है और भावना से भाजपा हर एक कार्यकर्ता व पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी समझतें हुए निभातें है। ऐसा कुछ हमें बीजाडांडी में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह समारोह में देखने को जिला यहाँ पर पूर्व विधायक रामप्यारे कुलस्ते एवं जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम ने अन्य नेताओं ने पिता की भूमिका निभाते हुए बेटियों को शुभाशीष दिया। वही जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती करिश्मा पुट्टा, उपाध्यक्ष विजेंद्र यादव, बीडीसी राजेंद्र पुट्टा, मदन बरकड़े, रवि नररेती, समईलाल एवं जिला पंचायत सदस्य श्रीमती पुष्पा मरकाम ने वर पक्ष की भूमिका निभाते हुए नई हवेली दुल्हनों को बेटी के रूप में स्वीकार किया।
बैठने के पीछे वर व बधु पक्ष में तकरार
जैसा सभी को विदित कि विवाह शादी समारोह में किसी न किसी बात को लेकर कन्या व बधु पक्ष में तकरार हो जाती है वैसी ही तीखी नोकझोंक मुख्यमंत्री कन्या विवाह समारोह में देखनो को मिली जिससें पूरे शादी समारोह का माहौल सूरज की किरणों जैसा बन गया। मंच पर पहले से बैठे कन्या पक्ष की भूमिका निभा रहे लोगो को देखकर वर पक्ष के लोग नाराज हो गये और कहने लगे हम बर पक्ष के है तो सबसे पहले मंच पर हम लोग बैठेंगे जैसे ही उक्त घटना क्रम के बारे में बिचौलिया पक्ष की भूमिका निभा रहे सरकारी अमले को पता चला तो सभी लोग वर पक्ष के लोगो समझाने लगें और जैसे तैसे बड़ी ही मानमनोवल के बाद वरपक्ष के लोग माने और मंच पर जाकर बैठे जब कही जाकर मुख्यमंत्री कन्या विवाह समारोह कार्यक्रम में नव जोड़ो की शादियां संपन हुई।
No comments:
Post a Comment