दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला जिले के अंतर्गत आने वाली नगर परिषद निवास में लोकायुक्त जबलपुर ने मारा छापा जिसमें 50000 की रिश्वत लेते हुए सीएमओ विकेश कुमार दैनिक वेतन भोगी संदीप दुबे ₹50000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकडाये जिसमें लोकायुक्त की कार्यवाही चालू है नगर परिषद के अंतर्गत किये गए बोर के लेकर विराट बोरवेल से भुगतान करने के एवज में माँगी थी अस्सी हज़ार की रिश्वत पचास हज़ार लेते संदीप दुबे ओर मुख्य नगर पालिका अधिकारी दोनों रंगे हाथ पकड़ाए कार्यवाही जारी....
No comments:
Post a Comment