रेवांचल टाइम्स:- सिवनी के बरघाट में राष्ट्रीय पेंशन बहाली आंदोलन (NMOPS)के प्रान्तीय आह्वान पर प्रदेश के समस्त विकासखंड स्तर पर नियुक्ति दिनाँक से वरिष्ठता एवं पुरानी पेंशन बहाल करने हेतु मुख्यमंत्री,महामहिम राज्यपाल ,प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन के नाम ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी/तहसीलदार को सौंपकर मांगों को लेकर आक्रोश व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष परस राम देशमुख, ब्लॉक अध्यक्ष संतोष पारधी, कोषाध्यक्ष चंद्रकुमार बघेल, अनिल अवधवाल, हेम नारायण साहू, जयराम वैध, कैलाश साहू, इन्दर परते, राम कुमार भोयर,ज्ञानदास गडपाल, विजय बिसेन,महिला कार्यकारिणी अध्यक्ष सावित्री उईके, सचिव सलमा कुरैशी, उपाध्यक्ष करुणा टेकाम, समीना कौसर सहित सैकड़ों साथियों ने अपनी उपस्थिति दे कर कार्यक्रम को सफल बनाया।
No comments:
Post a Comment