लोकतंत्र की रक्षा के लिए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिछिया ने किया धरना प्रदर्शन - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Monday, March 27, 2023

लोकतंत्र की रक्षा के लिए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिछिया ने किया धरना प्रदर्शन


दैनिक रेवांचल टाइम्स -  बिछिया अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष माननीय राहुल गांधी जी द्वारा केंद्र की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं महाघोटाले से संबंधित आवाज उठाने पर लोकसभा सदस्यता खत्म कर दी गई है। भारतीय लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। राहुल गांधी जी आम जनता के लिए और इस देश के लिए लगातार सड़क से संसद तक लड़ रहे हैं, लोकतंत्र बचाने की हर कोशिश कर रहे हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव के सी वेणुगोपाल जी एवं मध्यप्रदेश प्रभारी जयप्रकाश अग्रवाल जी के निर्देशानुसार आज दिनांक 27 / 03 / 23 को स्थानीय कांग्रेस कार्यालय ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिछिया के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर युवा कांग्रेस , एनएसयूआई के नेतृत्व में भारत के प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिछिया विधानसभा के जननायक नारायण सिंह पट्टा एवं युवा कांग्रेस , महिला कांग्रेस , एनएसयूआई, बाल कांग्रेस संगठन के समस्त पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।

No comments:

Post a Comment