रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के ग्राम सागर में एक युवक के पानी की टंकी से कूदने का सनसनीखेज विडियो सामने आया है। विडियो में दिख रहा है कि एक युवक पानी की टंकी में चढ़ा है और कूदने की कोशिश कर रहा है। नीचे से लोग उसे कूदने से रोकने की कोशिश करते है। लोग चिल्ला चिल्लाकर नहीं कूदने को कहते है। इसके बावजूद युवक कूद जाता है। युवक कूदकर नीचे एक टीन शेड में गिरता है उसके बाद ज़मीन में गिर जाता है। इससे उसके सर और पैर में गंभीर चोट आई है। उसे गंभीर अवस्था उसके में जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। फ़िलहाल अभी तक यह साफ़ नहीं हो सका है कि लखन साहू नमक यह युवक पानी की टंकी से क्यों कूदा। थाना प्रभारी झनक सिंह राजपूत का कहना है कि युवक अभी बेहोश है, उसके होश में आने के बाद उसका ब्यान लिया जायेगा, तभी ही उसके कूदने की वजह का पता चल सकेगा। माना जा रहा है कि नशे की हालत में वह पानी की टंकी में छड़ गया और यह कदम उठा लिया।
रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के ग्राम सागर में एक युवक के पानी की टंकी से कूदने का सनसनीखेज विडियो सामने आया है। विडियो में दिख रहा है कि एक युवक पानी की टंकी में चढ़ा है और कूदने की कोशिश कर रहा है। नीचे से लोग उसे कूदने से रोकने की कोशिश करते है। लोग चिल्ला चिल्लाकर नहीं कूदने को कहते है। इसके बावजूद युवक कूद जाता है। युवक कूदकर नीचे एक टीन शेड में गिरता है उसके बाद ज़मीन में गिर जाता है। इससे उसके सर और पैर में गंभीर चोट आई है। उसे गंभीर अवस्था उसके में जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। फ़िलहाल अभी तक यह साफ़ नहीं हो सका है कि लखन साहू नमक यह युवक पानी की टंकी से क्यों कूदा। थाना प्रभारी झनक सिंह राजपूत का कहना है कि युवक अभी बेहोश है, उसके होश में आने के बाद उसका ब्यान लिया जायेगा, तभी ही उसके कूदने की वजह का पता चल सकेगा। माना जा रहा है कि नशे की हालत में वह पानी की टंकी में छड़ गया और यह कदम उठा लिया।
No comments:
Post a Comment