युवक ने पानी टँकी से लगाई छलांग...देखे लाईव वीडियो - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Friday, March 10, 2023

युवक ने पानी टँकी से लगाई छलांग...देखे लाईव वीडियो



रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के ग्राम सागर में एक युवक के पानी की टंकी से कूदने का सनसनीखेज विडियो सामने आया है। विडियो में दिख रहा है कि एक युवक पानी की टंकी में चढ़ा है और कूदने की कोशिश कर रहा है। नीचे से लोग उसे कूदने से रोकने की कोशिश करते है। लोग चिल्ला चिल्लाकर नहीं कूदने को कहते है। इसके बावजूद युवक कूद जाता है। युवक कूदकर नीचे एक टीन शेड में गिरता है उसके बाद ज़मीन में गिर जाता है। इससे उसके सर और पैर में गंभीर चोट आई है। उसे गंभीर अवस्था उसके में जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। फ़िलहाल अभी तक यह साफ़ नहीं हो सका है कि लखन साहू नमक यह युवक पानी की टंकी से क्यों कूदा। थाना प्रभारी झनक सिंह राजपूत का कहना है कि युवक अभी बेहोश है, उसके होश में आने के बाद उसका ब्यान लिया जायेगा, तभी ही उसके कूदने की वजह का पता चल सकेगा। माना जा रहा है कि नशे की हालत में वह पानी की टंकी में छड़ गया और यह कदम उठा लिया।



No comments:

Post a Comment