होली का त्यौहार को लेकर अंजनिया चौकी में शांति समिति की बैठक हुई संपन्न - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Monday, March 6, 2023

होली का त्यौहार को लेकर अंजनिया चौकी में शांति समिति की बैठक हुई संपन्न



दैनिक रेवांचल टाइम्स - अजनियां  होली का पर्व और अन्य पर्व को मद्देनजर रखते हुए 7 मार्च को अंजनिया चौकी में शांति समिति की बैठक रखी गई जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई जिससे होलिका पर्व के साथ-साथ अन्य पर्व शांति और सोहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का आह्वान   किया गया बैठक की अध्यक्षता में आर आई तेज लाल धुर्वे एव एएसआई अशोक चौधरी अंजनिया ने किया बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि होली व अन्य त्योहारों में शांति व्यवस्था बनाए रखने मैं एक दूसरे का सहयोग करने की अपील की साथ ही ए एस आई अशोक चौधरी ने कहा कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी किसी भी का हुड़दंग नहीं होने पाए और ना ही जबरन किसी पर रंग डालें नाही जबरन चंदा वसूली करें और हुड़दंग मचाने वालों पर कार्रवाई करने की भी बात कही गई होली पर पुलिस की टीम निमित्त रूप से गस्त करेगी क्योंकि रोड पर पुलिस की टीम सदैव गस्त में भी रहेगी त्यौहार में यदि किसी भी प्रकार के धर्म विरोधी सोशल मीडिया पर अफवाह चलाया जाता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दी जाए वही बोर्ड परीक्षा होने के कारण डीजे   संचालक भी अपनी  सूचना दे दी गई है जिसमें नगर में पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा यदि डीजे बजते हुए पाया गया तो वैधानिक कार्यवाही की जाएगी इसके अलावा ओवर लोडिंग परिवहन करते वाहन पर भी चर्चाएं किया गया जहां एएसआई अशोक चौधरी ने बताया कि शांति से होली खेलने को कही बैठक में उपस्थित आर आई तेज लाल धुर्वे एएसआई अशोक चौधरी , बीजेपी मंडल अध्यक्ष नीरज पटेल , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राम भजन पटेल,उपसरपंच विनोद पटेल, पियूष पांडे ,कुलदीप झा , समीर झा, कविंद्र पटेल, आकाश पटेल  जयदीप झा  आदि समस्त गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment