पेंशनर्स एसोसिएशन नैनपुर ने मनाया रंगोत्सव उत्कृष्ट निष्पक्ष पत्रकारिता करने पर किया शाल श्रीफल से सम्मानित - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Monday, March 13, 2023

पेंशनर्स एसोसिएशन नैनपुर ने मनाया रंगोत्सव उत्कृष्ट निष्पक्ष पत्रकारिता करने पर किया शाल श्रीफल से सम्मानित


दैनिक रेवाचंल टाईम्‍स - मण्‍ड़ला   पेंशनर्स एसोसियेशन के संभागीय उपाध्यक्ष ए एस राजपूत, व्ही कार्तिकेय  तहसील अध्यक्ष राम गोपाल पटले के साथ संगठन के सभी उपस्थित पदाधिकारियों ने उत्कृष्ट व निष्पक्ष पत्रकारिता करने पर राजेन्द्र ठाकुर और शिक्षक शंकर दयाल बाजपेई को एसोसिएशन की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान कर शाल श्रीफल से सम्मान करते हुए आशीष दिया गया । इस दौरान आर पी तिवारी, जितेंद्र साहू, एस बी यादव, बी आर शिव, ए एस राजपूत, डी एम शर्मा, आर सिंह ठाकुर, श्रीमती उर्मिला चौरसिया, एन आर बिसेन, बी पी जंघेला, एस मरकाम, एस एस दीक्षित सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे ।

No comments:

Post a Comment