7 दिन के अंदर वेतन ना मिलने पर काम बंद कर आंदोलन करने की दी चेतावनी
दैनिक रेवांचल टाइम्स - डिंडोरी डिंडोरी जिला मुख्यालय में सोमवार के दिन जिले भर के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा एकत्रित होकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन एवं 7 दिन के अंदर वेतन ना मिलने पर काम बंद कर आंदोलन की दी चेतावनी स्वास्थ्य कार्यकर्ता संघ के जिला अध्यक्ष आरके राजपूत ने बताया कि स्वास्थ्य कार्यकर्ता ग्रामीण क्षेत्रों में काम करते हैं उन्हें यात्रा भत्ता भी नहीं दिया जा रहा है अपने पैसे से डीजल पेट्रोल डालकर स्वास्थ्य विभाग का काम कर रहे हैं स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को पहुंचाने का काम कर रहे हैं पिछले 2 माह से स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को वेतन तक नहीं दिया जा रहा है जिससे उनके जीवन में काफी दिक्कतें एवं जीवन यापन करने में आर्थिक समस्या खड़ी हो गई है अगर 7 दिन के अंदर स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य कर्मचारियों को वेतन भुगतान नहीं किया गया तो हम सब स्वास्थ्य कर्मचारी काम बंद आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे ज्ञापन सौंपने के दौरान कीर्ति कछवाहा कांति धुर्वे अनीता शुक्ला सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment