लोडिंग वाहनों के मार्ग परिवर्तित करने दिया ज्ञापन - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Monday, March 13, 2023

लोडिंग वाहनों के मार्ग परिवर्तित करने दिया ज्ञापन






दैनिक रेवांचल टाइम्स - मण्डला-आम जनमानस की समस्या देखते हुए आम नागरिकों द्वारा हम फाउंडेशन के बैनर तले जिला कलेक्टर महोदया को ज्ञापन प्रेषित कर समस्या बताई गई जिसमें आम जन की ये मांग थी 13 मार्च 2023 को जिला कलेक्टर कार्यालय से आदेश किया गया जिसमें बबेहा पुल के निर्माण कार्य को देखते हुए।सभी वाहनों के आवागमन बन्द कर दिया गया है। सभी वाहनों का संचालन बबलिया निवास रोड से किया जाना है जिससे जाम की स्थिति एवँ दुर्घटना का अंदेशा बहुत ज्यादा बढ़ जाएगा।सबसे ज्यादा दिक्कत एम्बुलेंस को होगा जिससे मरीज की जान बचाने का खतरा बढ़ जाएगा। आज के ज्ञापन में मांग की गई कि लोडिंग वाहनों को घंसौर लखनादौन मार्ग से चलाया जाए। एवँ सवारी वाहनों का संचालन बबलिया नारायणगंज निवास मार्ग से चलाने की मांग की गई। जिससे थोड़ा ट्रैफिक कम हो जाएगा। आज के ज्ञापन में हम फाउंडेशन के बैनर तले आम जन के साथ ज्ञापन दिया गया जिसमें।राजेश मिश्रा,अखिलेश सोनी, मुकेश कछवाहा, अशोक नाविक,श्रीकांत कछवाहा, राजा शुक्ला,विनोद चौधरी एवँ अन्य आम नागरिक शामिल हुए।

No comments:

Post a Comment