बाजार में धडल्ले से बिक रहे नकली अंडे, कहीं आप भी असली समझकर तो नहीं खरीद रहे, ऐसे करें चुटकियों में पता - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Monday, March 13, 2023

बाजार में धडल्ले से बिक रहे नकली अंडे, कहीं आप भी असली समझकर तो नहीं खरीद रहे, ऐसे करें चुटकियों में पता



आजकल लोग सेहत के प्रति काफी जागरुक हो गए हैं। खुद को फिट रखने के लिए लोग मॉर्निंग वॉक करने जाते हैं, जिम जाकर एक्सरसाइज करते हैं। इसके साथ ही खान पान में भी काफी सतर्कता बरतने लगे हैं। अंडा भी सेहत के लिए अच्छा माना जाता है। आजकल लोग हर मौसम में अंडा खाते हैं। अंडा खाने से हमारी इम्यूनिटी मजबूत होती है। साथ ही अंडा हमारे बैड कोलेस्ट्रोल को भी नियंत्रित करता है और उसे बढ़ने से रोकता है। दिल के मरीजों के लिए भी अंडा अच्छा माना गया है। अंडे से हड्डियां भी मजबूत होती है और विटामिन डी की कमी भी दूर होती है। हालांकि अंडा खरीदते वक्त थोड़ी सावधानी रखना जरूरी है क्योंकि मार्केट में नकली अंडे धडल्ले से बिक रहे हैं। बाजार में आजकल आर्टिफिशियल या सिंथेटिक अंडे बिक रहे हैं, जो आपको हेल्दी नहीं बल्कि बीमार कर सकते हैं। इनसे आपको प्रोटीन नहीं मिलता बल्कि आपका मेटाबॉलिज्म खराब होता है।

ऐसे बनते हैं नकली अंडे
नकली अंडा बनाने के लिए सोडियम अल्जिनेट को गर्म पानी में मिलाकर जलेटिन, ऐलम और बेन्जोइक मिलाया जाता है। इस मिश्रण से नकली अंडा तैयार किया जाता है। अंडे के पीले और सफेद दोनों भागों को बनाने में यही मिश्रण इस्तेमाल होता है। पीले हिस्से के लिए बस मिश्रण में थोड़ा पीला रंग मिला दिया जाता है। अंडे का छिलका बनाने के लिए कैल्शियम क्लोराइड का इस्तेमाल किया जाता है।

ध्यान रखें इन बातों का
जब भी आप बाजार से अंडा खरीदें तो ध्यान रखें कि नकली अंडे का सफेद पार्ट रफ होगा। वहीं असली अंडे का सफेद पार्ट चिकना होता है। इसके अलावा जब आप अंडे को उबालकर, छीलकर काटेंगे तो उसके योक पर ध्यान दें। अगर योक जरूरत से ज्यादा पीला दिखाई दे तो समझ जाइए अंडे में कुछ गड़बड़ है।

ऐसे करें असली-नकली की पहचान

आवाज
आप अंडे को हाथ में लेकर इसकी आवाज से भी चेक कर सकते हैं कि अंडा असली है या नकली। आप अंडे को हाथ में लेकर हिलाएं। अगर अंडे में से कुछ हिलने की आवाज आती है तो समझ जाइए कि अंडा नकली है क्योंकि असली अंडे में से कोई आवाज नहीं आएगी।

पानी टेस्ट
आप पानी के द्वारा भी अंडे के असली-नकली होने की पहचान कर सकते हैं। आप एक बर्तन में पानी लें और उसमें अंडा डाले। नकली अंडा पानी में डूबेगा नहीं, वह उपर की तरफ ही तैरता रहेगा। जगकि असली अंडा आसानी से पानी में डूब जाएगा।

चमक
आप अंडे की चमक से भी पता लगा सकते हैं कि वह असली है या नकली। अगर अंडा जरूरत से ज्यादा चमकीला है तो समए जाइए कि अंडा नकली है क्योंकि असली अंडे में ज्यादा चमक नहीं होती।

No comments:

Post a Comment