हिंदू धर्म में सोमवार के दिन भोलेनाथ का पूजन किया जाता है और कहते हैं कि भोलेनाथ का पूजन करने से वह प्रसन्न होकर अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान शिव को प्रसन्न करना सबसे सरल है और जिस व्यक्ति पर वह अपनी कृपा बरसाते हैं उसके जीवन में हमेशा खुशियां बनी रहती हैं. इसलिए लोग भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए सोमवार के दिन व्रत करते हैं और भगवान शिव के साथ ही माता पार्वती का भी पूजन करते हैं. इससे दांपत्य जीवन में खुशहाली आती है. अगर आप धन प्राप्ति की कामना रखते हैं तो सोमवार को शिवलिंग पर एक चीज जरूर अर्पित करें.
शिवलिंग पर अर्पित करें ये चीजयदि आप भगवान शिव की कृपा पाना चाहते हैं तो सोमवार के दिन शिवलिंग पर कच्चे चावल जरूर अर्पित करें. कहते हैं कि ऐसा करने से भोलेनाथ प्रसन्न होकर भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं. लेकिन ध्यान रखें कि चावल का कोई भी खंडित यानि टूटा हुआ नहीं होना चाहिए.
भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग पर केवल सोमवार के दिन ही नहीं, बल्कि रोजाना 5 दाने चावल के अर्पित करने चाहिए. इससे व्यक्ति को कभी भी धन-धान्य संबंधित समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता.
धन प्राप्ति की कामना रखते हैं तो प्रत्येक सोमवार को शिवलिंग की विधि-विधान से पूजा करें और 11 मुट्ठी कच्चे चावल पूजा में रखें. इनमें से एक मुट्ठी चावल शिवलिंग पर अर्पित करें और बाकी बचे हुए चावल मंदिर में या किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दान कर दें. ये उपाय लगातार 7 सोमवार तक करें. इससे आपको धन प्राप्ति होगी और भोलेनाथ कृपा बरसाएंगे.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यदि रोजाना शिवलिंग पर चावल के 5 दाने अर्पित किए जाएं तो भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और भक्तों को सुख-समृद्धि के साथ ही धन प्राप्ति का भी आशीर्वाद देते हैं. ऐसा प्रत्येक सोमवार के दिन अवश्य करना चाहिए.
No comments:
Post a Comment