आज से लग गया खरमास, इस दौरान भूलकर भी न करें ये काम, मिलता है अशुभ फल - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Wednesday, March 15, 2023

आज से लग गया खरमास, इस दौरान भूलकर भी न करें ये काम, मिलता है अशुभ फल

 


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों की शुभ-अशुभ स्थिति व्यक्ति के जीवन पर काफी प्रभाव डालती है. ग्रहों की स्थिति बदलने पर ही मास यानि महीना बदल जाता है. आज सूर्यदेव ने मीन राशि में प्रवेश किया है जिसे तीन संक्रांति या खरमास कहा जाता है. हिंदू धर्म में खरमास के 30 दिन बहुत ही महत्वपूर्ण माने गए हैं और  इस ​दौरान किसी भी प्रकार के शुभ व मांगलिक कार्यों को करने की मनाही होती है. आज यानि 15 मार्च से खरमास शुरू हो गया है और 30 दिनों तक रहेगा. आइए जानते हैं खरमास के दौरान कौन से काम नहीं करने चाहिए.

शुरू हुआ खरमास 2023

हिंदू पंचांग के अनुसार आज यानि 15 मार्च को सुबह 5 बजकर 17 मिनट पर सूर्य ने मीन राशि में गोचर किया है, जिसे सूर्य गोचर, मीन संक्रांति या खरमास कहा जाता है. अब अगले 30 दिनों तक यानि 14 अप्रैल 2023 तक सूर्य मीन राशि में ही रहेंगे और इस पूरी अवधि में कुछ कार्यों को विशेष तौर पर करने की मनाही होती है.

खरमास में नहीं करें ये काम

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार खरमास के दौरान शादी-विवाह जैसे कार्य नहीं किए जाते. मान्यता है कि अगर खरमास में शादी की जाए तो सुख-सम्पत्ति की प्राप्ति नहीं होती. इसलिए खरमास में शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्य करने की मनाही होती है. इसके अलावा खरमास में लगन, गृह प्रवेश, जनेऊ और मुंडन जैसे कार्य भी वर्जित होते हैं.

हिंदू धर्म में खरमास को मांगलिक कार्यों के लिए अशुभ माना जाता है. क्योंकि इस दौरान धनु राशि में सूर्य के होने से स्थितियां बिगड़ जाती हैं. अगर इस दौरान आप कोई शुभ या मांगलिक कार्य करते हैं तो वह कार्य खराब हो जाते हैं. अगर आप कोई नया बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो भूलकर भी खरमास के महीने में शुरुआत न करें. क्योंकि इससे आपको नुकसान ही होगा. मान्यता है कि खरमास के दिनों में शुभ कार्य करने से वह अशुभ फल प्रदान करता है और इसलिए शुभ कार्यों की मनाही होती है.

No comments:

Post a Comment