ग्राम रैवाड़ा में हर्षोल्लास के साथ मां जगतजननी का मनाया गया स्थापना दिवस ... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Wednesday, March 15, 2023

ग्राम रैवाड़ा में हर्षोल्लास के साथ मां जगतजननी का मनाया गया स्थापना दिवस ...




रेवांचल टाईम्स - मण्डला जिले की जनपद पंचायत नैनपुर के समीपस्थ ग्राम रैवाड़ा की खेरमाई माता मंदिर में 13 मार्च 2007 में स्थापित प्रतिमा विंध्येश्वरी माता का प्रति वर्ष अनुसार इस बार भी 13 मार्च 2023 दिन सोमवार को 16वां स्थापना दिवस मनाया गया । इस उपलक्ष्य में बड़े हर्ष उल्लास के साथ प्रातः काल माता रानी का भव्य श्रृंगार आरती पूजन किया गया । ततपश्चात ग्रामीण महिलाओं के द्वारा माता रानी को तरह-तरह के व्यंजन फल, फूल, खीर, मेवा, मिष्ठान, आदि का भोग अर्पित किया गया। ग्रामीण समाजसेवी लालू प्रसाद पटेल के द्वारा बताया गया की दोपहर में मात्र शक्तियों के द्वारा देवीजस का गायन किया गया और दोपहर 3:00 बजे सुंदरकांड पाठ गायन किया गया। वही मंदिर में रात्रि काल माता रानी को 56 व्यंजनों मेवा मिष्ठानों का भोग अर्पित किया गया साथ ही 1601 दीपक प्रज्वलित कर ग्रामीण जनों के द्वारा माता रानी की 121 महाआरती से विशाल संगीतमयी महाआरती की गई। तदुपरांत महाप्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान ग्राम  एवम् आसपास ग्राम के बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment