रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के कान्हा नेशनल पार्क से लगें ग्रामो निवासरत ग्रामीण आये दिन जंगली जनवरो के शिकार हो रहे है।
वही आज फिर लकड़ी लेने जंगल गये हुए दो लोगो को वायसन ने हमला कर घायल कर दिया घटना लगभग शाम 4 बजे की बताई जा रही है।
वही जानकारी के अनुसार कान्हा के सरही गेट से लगे ग्राम भिलवानी बीट चराई क्षेत्र गुरारवारे कक्ष क्रमांक 723 में दो ग्रामीण लकड़ी लेने गए हुए थे। वही इनका समाना अचानक बायसन से हो गया वायसन ने इन्हें देख हमला कर दिया हमले में घायल हुए ग्रामीण जिसका नाम कुंवर सिंह पिता रतन सिंह जाति बैगाऔर दूसरा मांड महू निवासी श्रीराम सिंह पिता हीरा सिंह जाति गोड पकड़ी टोला को घायल कर दिया गया वही स्थानीय ग्रामीण और बीड गार्ड अशोक झरिया ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर इन दोनों घायलों को उपचार के लिए भुआ बिछिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया है जहाँ पर इनका इलाज जारी है।
No comments:
Post a Comment