दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला जो की विश्व की सबसे छोटी पैदल परिक्रमा करने वाली बिटीया होने का बहुमान जिसे मिला इसकी पैदल परिक्रमा 3 मार्च 2023 को ओंकारेश्वर पहुंचकर पुरी हुयी |
मैया की असीम कृपा तथा मैया के किनारे रहनेवाले समस्त नर्मदा मैया के भक्तों का निर्मल प्रेम हमें प्राप्त हुवा... हर जगह रासेश्वरी का स्वागत समारोह हुवा तथा लोगों ने उत्सव मनाया...
हर जगह रासेश्वरी की बहोत प्रशंसा हुई क्योंकि चार साल उम्र में पूरी परिक्रमा पैदल करनेवाली यह पहली लडकी है ..
हर जगह उसको दक्षिणा तथा भेंट प्राप्त हुई.. उसके माता पिताजी ने जहां भी जरुरत है ऐसी जगह दान स्वरुप यह दक्षिणा दे दी..
अब रासेश्वरी तथा पूरा परिवार महाराष्ट्र में अपने घर पहुंच गया है..
हम इस विडीयो से यह सूचित करना चाहते है की नर्मदा मैया की कृपा से हमारी परिक्रमा पूरी हुई है हम अभी घर पहुंचे है..
कोई भी व्यक्ति जो रासेश्वरी के साथ होने का दावा करके कुछ दान दक्षिणा मांगते है उनसे आप सभी सावधान हो जाए...
हमारे न कोई रिश्तेदार या साथी है जो अभी मैया किनारे रहके कुछ चंदा इकठ्ठा कर रहे है ऐसे कोई नही है...आप भी सचेत हो जाईए तथा ऐसे व्यक्तियों से सावधान रहे जो रासेश्वरी के नाम से पैसे या कोई वस्तू मांगते हो...
जितनी भी दक्षिणा रासेश्वरी को मिली वह सब मैया के किनारे ही सेवा कार्य हेतू समर्पित किए गये है.. उसका एक रुपया भी अपने घर के लिए नही लगाये है...
तेरा तुझको अर्पण इस भाव से मैया के सेवा कार्य में ही सब कुछ दक्षिणा चढायी गयी है...
इस परिक्रमा में मैया की कृपा तथा आप सभी लोगों का प्यार जो मिला है वह अनमोल है... बस ऐसा ही स्नेह बनाए रखे यही प्रार्थना...
No comments:
Post a Comment