शासकीय भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर दूसरे के घर के दरवाजे के सामने कर दिया अवैध निर्माण - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Thursday, March 23, 2023

शासकीय भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर दूसरे के घर के दरवाजे के सामने कर दिया अवैध निर्माण






दैनिक रेवांचल टाइम्स - अजनियां मंडला जिले के अंजनिया उप तहसील के ग्राम पंचायत ककैया मे एक मामला सामने आया जहाँ पर एक बरया परिवार के लोगों की दवंगाई से हो रहे ग्रामीण परेशान, किसी को भी हरिजन एक्ट मे फ़साने की धमकी देकर लोगों कर रहे है परेशान, एक नाई परिवार जो कई वर्षो से अपना मकान बना कर रह रहे थे उनके मकान के सामने ही दरवाजे के सामने से निर्माण करा दिया जिससे नाई परिवार जो वर्षो से रह रहे है उनका आने जाने का रास्ता अवरुद्ध हो गया है, ओर इसका विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी जाती है, इसी मामले को लेकर हमने उप सरपंच राजा ठाकुर से बात की तो उन्होंने बताया की शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण है और जो आने जाने का रास्ता बंद किया गया है बो गलत है,फिर हमने ककैया ग्राम के कोटबार राजू मरकाम से मामले की जानकारी ली तो उन्होंने बताया इस अवैध निर्माण की जानकारी जब हम लोगों को लगी तो मुझे पटवारी मैडम ने मौके पर जायजा लेने भेजा तो मे बहाँ पर फोटो खींच रहा था तो बारया परिवार के लोगों ने मेरा मोबाईल जबरदस्ती छीन कर मेरे साथ धक्का मुक्की कर के भगाया गया, एक तरफ शिव राज सरकार भू माफियाओ पर नकेल कस रहे है वहीं उन्हीं के नुमाइंदे करा रहे है अपने रिस्तेदारो को अवैध कब्ज़ा करा कर निर्माण भी करा दिये, अब देखना होगा की इन पर प्रशासन क्या कार्यवाही करती है!


इनका कहना है

मेरे द्वारा नायब तहसीलदार एवं आर आई को सूचना दी गई है लेकिन शासकीय अवकाश होने के कारण रातों-रात मकान बनाकर तैयार कर लिया गया है मौके पर जाकर आर आई सर को जानकारी दी गई है की शासकीय भूमि पर अवैध रूप से बारया परिवार के द्वारा  के शासकीय भूमि पर कब्जा किया गया उसे हटवाने की मांग मैंने किया है बहुत जल्द कार्रवाई होगी


उप सरपंच राजा ठाकुर ग्राम पंचायत ककैया

No comments:

Post a Comment