रेवांचल टाईम्स - मण्डला जिले में शांति व्यवस्था और महिला अपराध को लेकर हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।महिला दिवस पर महिलाओं को सम्मानित किया गया तो वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लाड़ली बहना योजना से महिलाओं को अनौखी सौगात दी गई है।विगत दिवस महिला शौषण एवं अपराध के दोषियों के खिलाफ संरक्षण का मामला से नाराज़ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी का स्थानांतरण कर दिया।
वही मुख्यमंत्री का कहना है कि महिलाओं के खिलाफ होने वाले कोई भी अपराध पर तत्काल कार्यवाही कर दोषियों को सजा दी जाए,परन्तु जिले के जनपद पंचायत नारायणगंज अंतर्गत मां नर्मदा जी के कूम्हा घाट में ठेकेदार की मनमानी वसूली और महिला दुर्व्यवहार से आये दिन हो रहे विवाद को लेकर जिम्मेदारों ने चुप्पी साधे बैठे हुए है। मामला सामने आया है जहां नांव पर यात्रियों को नदी पार कराने का जिम्मा लेने वाले ठेकेदार अमित पटेल द्वारा अनुबंध के विरुद्ध अधिक किराया बसूलने, नांव पर बगैर कोई किट एवं सुरक्षा के नदी पार कराने तथा महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने को लेकर यात्रियों तथा क्षेत्रीय लोगों द्वारा ठेकेदार अमित पटेल द्वारा किए जा रहे उक्त मामले का विरोध किया गया।ठेकेदार अमित पटेल पिता रामलाल पटेल निवासी झुरकी एवं उनके नुमाइंदों द्वारा यात्रियों के साथ मारपीट किया गया जिसकी शिकायत यात्रियों द्वारा संबंधित थाने में की गई है।
ठेकेदार को नोटिस जारी कर कार्यवाही की मांग की गई
जनपद पंचायत नारायणगंज के ग्राम पंचायत कूम्हा अंतर्गत मां नर्मदा के कूम्हा घाट में ठेकेदार अमित पटेल का आतंक तेजी से फल-फूल रहा है। जनपद पंचायत नारायणगंज से उक्त मामले को लेकर बात की गई तो उन्होंने बताया कि कूम्हा घाट विवादित घाट बना हुआ है ठेकेदार अमित पटेल के साथ प्रशासनिक स्तर पर नियमावली अनुसार अनुबंध किया गया है जिसमें एक बार में दस सवारी बिठाने,उनके लिए रक्षा जैकेट, टायर-ट्यूब तथा तैराकों के साथ नांव का संचालन किया जाना निर्धारित किया गया है।निरखनामा में तय राशि से अधिक किराया बसूल नहीं किया जाएगा,घाट में प्रतिक्षारत यात्रियों के लिए बैठने की व्यवस्था करना है,नांव में बैठने वाले यात्रियों की फोटो एवं पहचान पत्र अनिवार्य है,परन्तु उक्त शर्तें एवं नियमों का पालन ठेकेदार अमित पटेल द्वारा नहीं किया जा रहा है। अनुबंध अनुसार उक्त शर्तों का पालन नहीं करने पर ठेका निरस्त कर शेष राशि की भरपाई अमित पटेल द्वारा की जाएगी।ठेकेदार एवं विभाग के बीच किए गए अनुबंध के विरुद्ध घाट संचालन के बावजूद भी विभाग के जिम्मेदारों ने अपनी हिस्सेदारी बटोरने तथा भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के चलते इस तरह अपराध को संरक्षण प्रदान कर रहे हैं जहां यात्रियों एवं क्षेत्रीय जनता ने शिकायत, आवेदन से ठेकेदार को हटाने तथा ठेका निरस्त करने की मांग की जा रही है परन्तु प्रशासन और कानून व्यवस्था की इस लापरवाही का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।
जिम्मेदार कर रहे हैं कोई बड़े हादसे का इंतजार
कूम्हा घाट पर आये दिन मनमानी किराया बसूली,महिलाओं से दुर्व्यवहार,अनुबंध के नियम-शर्तों के विरुद्ध घाट का संचालन पर ठेकेदार अपने खरीदे गए गुण्डों के साथ यात्रियों से विवाद और मारपीट करता है।ठेकेदार अमित पटेल का कहना है कि मेरे पास पर्याप्त किट नहीं है और मेरे द्वारा लाखों रुपए खर्च करके घाट खरीदा गया है जिसमें मेरे लड़के भी लगे हुए हैं और मुझे आये दिन अधिकारियों को नजराना भेंट करना होता है इसलिए निर्धारित राशि और सवारी बिठाने से मेरा पैसा बसूल नहीं हो पाएगा इसलिए मैं एक बार में तीस-चालीस सवारी बिठालता हुं तथा किराया भी अपने हिसाब से लेना होता है।इस तरह ठेकेदार अमित पटेल द्वारा दिए गए इस जवाब से स्पष्ट होता है कि घाट ठेकेदार द्वारा अपने पाले हुए गुण्डों की मदद से यात्रियों की जिंदगी और इज्जत की सौदेबाजी की जा रही है।घाट ठेकेदार द्वारा अपनी निजी कमाई करने को लेकर इस तरह मासूमों की जिंदगी को दांव पर लगाकर नांव में एक साथ 30-40 लोगों के अलावा दर्जनों वाहनों को एक साथ इस गहराईयुक्त नदी में जान जोखिम में डालकर इस तरह जिंदगी की सौदेबाजी किया जाना कहां तक उचित है।मामले को लेकर जनपद पंचायत नारायणगंज एवं थाना टिकरिया में यात्रियों द्वारा किए गए शिकायतों को ठण्डे बस्ते में डालकर कार्यवाही करने की कीमत ठेकेदार से बसूल लिया गया है और ठेकेदार के इस अपराध पर पर्दा डाल कर संरक्षित किया जा रहा है जिससे ठेकेदार का आपराधिक प्रवृत्ति बढ़ता जा रहा है जहां विवाद अभी मारपीट तक पहुंचा है जिम्मेदारों की यह उदासीनता और लापरवाही बनी रही तो कोई बड़ा हादसा होने में देर नहीं लगेगा और मामले को जांच के हवाले छोड़ दिया जाएगा। शासन की इसी उदासीनता रवैया के जिले में अपराध,भ्रष्टाचार, पिछड़ापन,घूसखोरी, अवैध कारोबार तेजी से पनप रहा है और तानाशाही प्रशासन लागू होते नजर आ रहा है।जिसको लेकर पहले भी जनपद पंचायत नारायणगंज द्वारा सरकार को लाखों का चूना लगाया जा चुका है।जहां जनपद पंचायत नारायणगंज के जिम्मेदारों ने बताया कि कूम्हा घाट विवादित घाट बना हुआ है आये दिन यात्रियों एवं ठेकेदार के बीच विवाद को लेकर शिकायत आ रहे हैं और संबंधित थाने में ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही हेतु सूचना दी जा चुकी है बावजूद इसके कार्यवाही नहीं किया जाना आखिर किसकी लापरवाही है जहां आम जनता मामले पर वैधानिक कार्यवाही को लेकर कब इंतजार करेंगे।
No comments:
Post a Comment