दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला के विकास मवई में ग्रामीणों ने 15 मार्च 2023 दिवस बुधवार 'मवई मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर घुटास रोड, परसा टोला ग्राम में एक बाइक चोर को पकड़ा गया है |
वही बताया जा रहा है कि यह बाइक चोर मडफा के भाजी टोला ग्राम का निवासी बताया जा रहा है | वही ग्रामीणों ने यह भी बताया कि बाइक चोर परसा टोला में गेरेज के पास पेट्रोल डला रहा था उसी दौरान लोगों ने इसे पकड़ कर गमछे से दोनों हाथ को पीछे से बांध कर खूब पिटाई की गई | पीटे जाने के दृश्य को वीडियो में देखा जा सकता है |
No comments:
Post a Comment