तांबे की अंगूठी के फायदे जानकर रह जाएंगे दंग, कई दोषों से मिलता है छुटकारा - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Thursday, March 16, 2023

तांबे की अंगूठी के फायदे जानकर रह जाएंगे दंग, कई दोषों से मिलता है छुटकारा



सोने व चांदी के साथ ही तांबे की अंगूठी का चलन भी बहुत पुराना है. प्राचील काल से ही तांबे की अंगूठी पहनने की परंपरा चली आ रही है और ज्योतिष शास्त्र में इसे बहुत शुभ माना गया है. तांबे की अंगूठी में कई गुण होते हैं तो व्यक्ति की अच्छी सेहत के लिए ही नहीं, बल्कि ग्रह-दोष से मुक्ति दिलाने का भी काम करते हैं. तांबे को सूर्य और मंगल ग्रह का धातु माना जाता है. आइए जानते हैं तांबे की अंगूठी पहनने से मिलने वाले फायदों के बारे में.
पेट की समस्याएं होती है दूर

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तांबे की अंगूठी या कड़ा पहनने से जोड़ों का दर्द दूर होता है. इसके साथ ही इसे पहनने से पेट संबंधित बीमारियां भी दूर हो जाती है. आर्थराइटिस के मरीजों को तांबे का कड़ा जरूर पहनना चाहिए.
दूर होता है सूर्य और मंगल दोष

ज्योतिष शास्त्र में तांबे की अंगूठी को बहुत शुभ माना गया है और कहते हैं कि इसे रिंग फिंगर में पहनने से सूर्य दोष खत्म हो जाता है. सूर्य के साथ ही मंगल के अशुभ प्रभाव से भी मुक्ति मिलती है.
खून का फ्लो होता है सही

तांबे की अंगूठी या कड़ा पहनने से खून साफ होता है. और इसका फ्लो भी ठीक रहता है. इसे पहनने से मानसिक और शारीरिक तनाव भी कम होता है. आप तांबे के बर्तन में रखा पानी भी पी सकते हैं.
वास्तु दोष होता है खत्म

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में रखे तांबे के बर्तन से सुख-शांति बनी रहती है. इसकी शुद्धता से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है. अगर घर का मुख्य द्वार गलत दिशा में बना है तो तांबे के सिक्का लटका देने से इसका वास्तु दोष खत्म हो जाता है.

No comments:

Post a Comment