दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला जिले के विकास खण्ड मवई में दिनांक 15 मार्च 2023 दिवस बुधवार 'मवई विकासखंड के मोती नाला क्षेत्र अंतर्गत लाल माटी मोड़ पर एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ही पलट गई ।
घटना इतनी खतरनाक हुई कि बोलेरो वाहन के चारों पहिए ऊपर की ओर हो गए । वाहन नंबर से डिटेल देखे जाने पर पता चला कि वाहन क्रमांक -एमपी 51 T 06 38 'वाहन मालिक का नाम मुकेश पट्टा /बुध सिंह पट्टा है। पता -खुलवा उमरवाड़ा औंरई जिला मंडला मध्य प्रदेश है | इस दुर्घटना में 5 लोगों के घायल होने की खबर है |
No comments:
Post a Comment