तेज रफ्तार ट्रक बस को टक्कर मारने के बाद सड़क पर पलटा - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Thursday, March 16, 2023

तेज रफ्तार ट्रक बस को टक्कर मारने के बाद सड़क पर पलटा



ऊना। जिला ऊना के गगरेट बाजार में सीनियर सैकेंडरी स्कूल के सामने एक तेज रफ्तार ट्रक बस को टक्कर मारने के बाद सड़क पर ही पलट गया। हादसे में ट्रक व बस के चालकों को हल्की चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों द्वारा दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ट्रक चालक की पहचान सरवण गिरी पुत्र पूर्ण गिरी निवासी रजाणा सूरतगढ़ जिला गंगानगर और बस चालक की पहचान श्याम मुहम्मद पुत्र शाद मुहम्मद निवासी संघनेई के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment