कहीं की रॉयल्टी और कहीं और से रेत का उत्खनन ठेकेदार और संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत से शासन को लगाया जा रहा चूना... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Thursday, March 16, 2023

कहीं की रॉयल्टी और कहीं और से रेत का उत्खनन ठेकेदार और संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत से शासन को लगाया जा रहा चूना...





दैनिक रेवांचल टाइम्स - आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला में आखिरकार कब खत्म होगा कहीं की रॉयल्टी और कहीं और से रेत  उत्खनन का कार्य रेत ठेकेदार और प्रशासन की मिलीभगत से शासन को लगाया जा रहा लाखों  रूपयों का चूना जिसके जिम्मेदार संबंधित अधिकारी और ठेकेदार है । रॉयल्टी ना होने के बाद भी अवैध उत्खनन कर वाहनों में बेची जा रही है वाहन मालिकों को भी इस बात की जानकारी नहीं थी इसमें इतना बड़ा कदम ठेकेदार के द्वारा उठाए जाने पर सवाल उठता है कि यह सिर्फ ठेकेदार ही नहीं अपितु इसमें संबंधित विभाग की भी मिलीभगत के चलते डिंडोरी की रॉयल्टी काटकर बम्हनी बहेरी से माल बेचा जा रहा है रात भर नदियों का सीना छलनी कर रेत निकाली जाती है। जिम्मेदार अधिकारियों को यह रेत उत्खनन परिवहन करते हुए वाहनों को पकड़ा जाना चाहिए था विभागीय अधिकारियों के द्वारा यह कार्य नहीं किया जाकर मुख्य दंडाधिकारी के द्वारा किया जा रहा है। इन रेत उत्खनन के चलते शासन को लाखों रूपये का चूना  लगाने के अलावा भी रात में तेजी से वाहनों के द्वारा रेत का परिवहन करते वक्त जान-माल का नुकसान होने का खतरा बना हुआ रहता है । रुपयों के लालच में बेकसूर आम नागरिकों को इसका शिकार बनना पड़ता है ।

No comments:

Post a Comment