17 को करेंगे महारैली सौंपेंगे अल्टीमेटम ज्ञापन...कोटवार संघ ने 16 को जल सत्याग्रह कर किया सरकार का ध्यानाकर्षण... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Thursday, March 16, 2023

17 को करेंगे महारैली सौंपेंगे अल्टीमेटम ज्ञापन...कोटवार संघ ने 16 को जल सत्याग्रह कर किया सरकार का ध्यानाकर्षण...



रेवांचल टाईम्स -आदिवासी बाहूल्य जिला मंडला कोटवार संघ के प्रांतीय प्रवक्ता एवं जिला उपाध्यक्ष शंकर दास पड़वार व जिला अध्यक्ष भैया लाल धुर्वे ने बताया है,कि 10 मार्च से लगातार धरना दे रहे महिला पुरुष कोटवारों ने नर्मदा नदी पहुंचकर 

16 मार्च को जल सत्याग्रह प्रदर्शन करके अपनी मांगों की ओर  सरकार का ध्यान चाहा है। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के दर्जे के साथ नियमित रोजगार, सम्मानजनक वेतन, सेवाभूमि का मालिकाना हक, कार्यानुभवियों को राजस्व विभाग के खाली पदों पर नियुक्ति, गांव से नगर बन रहे जगहों के कोटवारों को नगर में नियुक्ति जैसी आवश्यक मांगों को कोटवारों ने दोहराया है। शुक्रवार 17 मार्च को नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए महारैली के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम अल्टीमेटम ज्ञापन सौंपा जाना है।

जल सत्याग्रह प्रदर्शन के दौरान संतोष परते, विनोद गोठरिया,संजय बैरागी, नीलेश मरावी, रोस लाल, रूपलाल ,छोटेलाल, गिरानी लाल, भद्दे दास,रामप्रसाद,नंदलाल अमित सोनवानी, माया बैरागी, राकेश कुमार, सुरेंद्र बघेल,कामता झारिया,निर्मल दास, ईश्वर दास बैरागी, अमृतलाल डेहरिया नरबदिया बाई,सुक्को बाई,चंद्रावती बाई मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment