मंडला 29 मार्च 2023
कलेक्टर हर्षिका सिंह ने
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत पंजीयन कार्यों में सहयोग के लिए
मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि जनसेवा मित्र
लाड़ली बहना योजना के पंजीयन कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। उन्होंने
निर्देशित किया कि सीएम जनसेवा मित्र उनके क्षेत्र के सीईओ जनपदों से समन्वय करते
हुए ई-केवाईसी एवं पंजीयन से छूटी पात्र महिलाओं की सूची प्राप्त करें तथा पंजीयन
में सहयोग करें। श्रीमती सिंह ने निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र 23-60 वर्ष की पात्र महिलाओं को पंजीयन केंद्र तक पहुँचाने, उनका फ़ार्म भरने, ई-केवाईसी कराने तथा
ज़रूरी दस्तावेजों के लिए उनका सहयोग करेंगे। उन्होंने सीएम फेलो सुप्रिया पाठक को
सीएम जनसेवा मित्रों के माध्यम से किए जाने वाले पंजीयन एवं ई-केवाईसी नियमित
रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment