मंडला को 3 करोड़ 52 लाख 52 हजार 355 रूपए की राशि वितरित - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Wednesday, March 29, 2023

मंडला को 3 करोड़ 52 लाख 52 हजार 355 रूपए की राशि वितरित




 

मंडला 29 मार्च 2023

                मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश स्तरीय सिंगल क्लिक कार्यक्रम में 1450 एमएसएमई को 400 करोड़ की सब्सिडी का सिंगल क्लिक से वितरण किया। मुख्यमंत्री द्वारा मण्डला जिले की 23 इकाईयों को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग की एमएसएमई प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 3 करोड़ 52 लाख 52 हजार 355 रूपए की अनुदान राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदान की गई। कार्यक्रम का लाईव प्रसारण जिला एनआईसी कक्ष में किया गया। जिला एनआईसी कक्ष में महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र एनके वास्कले, लाभार्थी उद्योगपति, उद्योग संघों के प्रतिनिधि, महिष्मति उद्योग संघ के अध्यक्ष दीपक ब्रिजपुरिया, लघु उद्योग भारती के जिला समन्वयक रितेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment