प्रत्येक पंचायत एवं निकायों में प्रतिदिन कम से कम 50 पंजीयन कराएं लाड़ली बहना योजना की समीक्षा में कलेक्टर के निर्देश - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Wednesday, March 29, 2023

प्रत्येक पंचायत एवं निकायों में प्रतिदिन कम से कम 50 पंजीयन कराएं लाड़ली बहना योजना की समीक्षा में कलेक्टर के निर्देश


 

मंडला 29 मार्च 2023

                कलेक्टर हर्षिका सिंह ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत सभी एसडीएम, सीईओ जनपद, सीएमओ नगरपालिका एवं संबंधित विभागों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि सभी पंचायतों एवं नगरीय निकायों के वार्डों में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत प्रतिदिन कम से कम 50 पंजीयन कराना सुनिश्चित किया जाए। संबंधित अधिकारी प्रतिदिन होने वाले पंजीयन की रिपोर्ट कलेक्टर कार्यालय को भेजेंगे। श्रीमती सिंह ने निर्देशित किया कि इस कार्य के लिए मोबेलाईजर का उपयोग करें। साथ ही संबंधित अधिकारी पंचायतवार रिव्यू भी करें। उन्होंने कहा कि पंजीयन कार्य के लिए जिला स्तर से भी जिलाधिकारी नोडल नियुक्त होंगे तथा पंजीयन की मॉनिटरिंग करेंगे। उन्होने निर्देशित किया कि जिला पंचायत स्तर पर भी मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम बनाए जाएं। इसी प्रकार एसडीएम स्तर पर भी कंट्रोल रूम बनाते हुए प्रतिदिन के पंजीयन एवं अन्य समस्याओं पर नजर रखें। उन्होंने एसडीएमवार पंजीयन की समीक्षा की तथा कम प्रगति वाले अनुविभागों को पंजीयन में गति लाने के निर्देश दिए।

 

हड़तालकर्मियों पर करें कार्यवाही

 

                कलेक्टर हर्षिका सिंह ने निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए उपलब्ध अमले का अधिक से अधिक उपयोग करें। इस दौरान हड़ताल पर जाने वाले अमले पर संबंधित विभाग प्रमुख कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित किया है कि पंजीयन में प्रगति लाने के लिए जनअभियान परिषद, मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रों का भी विशेष सहयोग लें। उन्होंने ई-केवाईसी की पंचायतवार एवं निकायवार समीक्षा की। श्रीमती सिंह ने पीडीएस केंद्रों के माध्यम से भी ई-केवाईसी का कार्य कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने अपूर्ण ई-केवाईसी की रिपोर्ट भी माँगी। उन्होने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि ई-केवाईसी निःशुल्क है, इसके लिए पैसा माँगने की शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित एसडीएम केंद्र को तत्काल सील करें।

 

सघन स्तर पर जारी रखें जनजागरूकता

 

                कलेक्टर ने बैठक में निर्देशित किया की लाड़ली बहना योजना की जागरुकता के लिए मैदानी स्तर पर जनजागरूकता का कार्य सघन स्तर पर जारी रखें। उन्होंने पंजीयन केंद्रों में फ्लेक्स-बेनर लगाने के निर्देश दिए। साथ ही दीवार लेखन के भी निर्देश दिए। उन्होंने पंजीयन केन्द्रों में ई-केवाईसी की प्रक्रिया को निःशुल्क होने की जानकारी प्रदान करने के भी निर्देश दिये। उन्होने कहा कि हाट-बाज़ारों में पंजीयन का कार्य करें। इसके लिए पहले से उस क्षेत्र में मुनादी कराएं तथा जरूरी दस्तावेजों एवं पंजीयन स्थल के बारे में प्रचार-प्रसार करें।

 

स्थानीय पदाधिकारियों का लें सहयोग

 

                कलेक्टर ने सभी सीएमओ नगरपालिका, सीईओ जनपद एवं एसडीएम को भी निर्देशित किया कि लाड़ली बहना के पंजीयन में सहयोग के लिए स्थानीय पदाधिकारियों के साथ बैठक करें। उन्होंने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से पंजीयन केन्द्रों में पेयजल, बैठक आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें। इसी प्रकार जनअभियान परिषद मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रों का भी सहयोग लें।

No comments:

Post a Comment