मंडला 29 मार्च 2023
कलेक्टर हर्षिका सिंह
बुधवार को रामनगर क्षेत्र के हर्राटीकुर एवं बसनिया पंचायत के दौरे पर थी। इस दौरान
उन्होंने लाड़ली बहना योजना के पंजीयन स्थलों का दौरा किया। स्थानीय लोगों ने
कलेक्टर को समग्र ई-केवाईसी के लिए पैसे की मांग संबंधित शिकायत की जिस पर कलेक्टर
ने तहसीलदार घुघरी को इन शिकायतों की जांच करते हुए तत्काल केन्द्रों को सील करने
के निर्देश दिए। आदेश के परिपालन में तहसीलदार घुघरी द्वारा लाड़ली बहना योजना के
अंतर्गत समग्र ई-केवाईसी करने के एवज में राशि लेने वाले ग्राम पंचायत हर्राटीकुर
एवं बसनिया में बिलगांव के 2 सीएससी सेंटरों प्रिंस
एमपी ऑनलाईन सर्विस प्रोवाइडर नंदा एवं अजय एमपी ऑनलाईन सर्विस प्रोवाइडर अजय उइके
की दुकानों को तत्काल सील किया गया। साथ ही जिन हितग्राहियों से ई-केवाईसी के लिए
राशि ली गई उनकी सूची भी बनाई गई। कलेक्टर ने इन हितग्राहियों को 2 दिवस में कैंप लगाकर राशि वापस करने निर्देश दिए हैं।
No comments:
Post a Comment