आज भी अंगद के पैर की तरह कांजी हाउस में जमा हुआ है दैनिक वेतन भोगी... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Saturday, March 4, 2023

आज भी अंगद के पैर की तरह कांजी हाउस में जमा हुआ है दैनिक वेतन भोगी...


रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले की अंतर्गत आने वाली नगर पंचायत निवास में आज भी कांजी हाउस पर दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी मोहन मरूआ अंगद की पैर की जमा हुआ है विगत दिनों रेवांचल टीम के द्वारा प्रभारी सीएमओ विकेश कुम्हरे से कांजी हाउस को लेकर बात की गई थी तो उनके द्वारा कहा गया था कि जल्द ही खाली करा लिया जाएगा मगर आज हफ़्तों बीत गए आज तक कांजी हाउस को खाली कराने को लेकर कोई ठोस कदम नही उठाया गया और न ही उन्होनें किसानों की नही सुनी उनको किसानों की मेहनत भी नही दिखी मगर भगवान ने ऐसी सजा दी कि वो लोकायुक्त के हाथों रिश्वत लेते रंगे पकड़े गए किसानों द्वारा पानी गर्मी ठंडी में लगातार मेहनत करने फसलें उपज करते है और उन फसलों को आवारा मवेशी नष्ट कर रहे है उनको कांजी हाउस लाने पर यहां पदस्थ कर्मचारी मोहन मरूआ के घर के लोगो को गोबर की बदबू आने के कारण ऐसे ही छोड़ दिया जाता है जिसके कारण किसान की आत्मा दुखित हो रही है और उनकी आत्मा को दुखित करने वालो को भगवान भी माफ नही करता उसी का खामियाजा सी एम ओ कुम्हरे को भुगतना पड़ा है अब जल्द ही रेवांचल टीम मोहन मरूआ के द्वारा किये गए कार्य को जांच के दायरे ला कर खड़ी करेगी जिसके बाद जिले की जनता के सामने आएगा कि झाड़ू लगवाने के लिए लाया गया एक दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी आखिर कैसे निवास नगर पंचायत के पैसे में झाड़ू लगा रहा है   उक्त कर्मचारी प्रभारी सीएमओ कुम्हरे और उपयंत्री का खास है जिसके कारण कोई कार्यवाही नही की जा रही है मगर अब स्थानीय जनता को कोई नया सीएमओ जो साफ सुथरी व्यवस्था और लोगों के हित मे सोच कर किये गए भ्रस्टो पर कार्यवाही करा सकें अब देखना है। वही आज कांजी हाउस को लेकर सैकड़ो किसान परेशान है उनको किसानों की समस्या नही दिख रही है जिसके कारण आज तक कांजी हाउस खाली नही हो सका है और जब किसान परेशान है और भाजपा का अध्यक्ष और पंचायत भी भाजपा की होने के बाद किसान परेशान है तो ऐसा न हो कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा अपना विधायक भी न बना सके क्योकि कहा जाता है अन्य पैदा करने वाला किसान ही जीत हार में अपनी अहम भूमिका निभाते है । अगर यही आलम के कारण भाजपा पिछली बार की तरह इस बार भी अपनी सीट गवा देगी। और इस सीट को गवाने में  सबसे बड़ा योगदान प्रभारी सीएमओ कुम्हरे, उपयंत्री डोंगरे, मोहन मरूआ का होगा। इन कर्मचारियों के द्वारा किये गए भ्रष्टाचार में जांच न होने कारण आगामी चुनाव भी प्रभावित हो सकता हैं अब देखना है कि इन भ्रस्टो के ऊपर कोई कार्यवाही होती है या फिर सब चलता रहेगा।

No comments:

Post a Comment