दैनिक रेवांचल - मंडला के ग्राम डिठौरी में दिनांक 04/03/2023 दिन शनिवार को कांग्रेस मंडलम की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मंडलम एवं सेक्टर स्तर से सभी कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में उपस्थित हुए। आए हुए कार्यकर्ताओं के द्वारा अपने अपने उद्बोधन में हाथ से हाथ जोड़ कार्यक्रम को लेकर बूथ स्तर तक कार्यक्रम करने को कहा गया। वही भाजपा शासन में हो रहे भ्रष्टाचार एवं विकास यात्रा और किसानों की दुर्दशा को लेकर भी चर्चा की गई पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि विकास यात्रा में भाजपा के कार्यकर्त नहीं आ रहे हैं और सरकारी कर्मचारियों से विकास यात्रा करवाई जा रही है। स्कूल के बच्चों तक का उपयोग इस विकास यात्रा में किया जा रहा है जबकि अभी 10वीं एवं 12वीं के पेपर चालू है। पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि केंद्र शासन द्वारा जिस तरह से 40 लाख मैट्रिक टन गेहूं बाजार में उतारा गया है। उसे से आज गेहूं की कीमत फिर से ₹1900 से ₹2000 तक आ गई है। जिससे किसान फिर से एक बार अपना गेहूं मंडी में देना पड़ेगा और जो कीमत ₹2800 से ₹3000 चल रही थी। उसका फायदा किसान को नहीं मिल पाएगा। बाद में गवर्नमेंट अपने गोदामों में गेहूं को स्टार्ट कर फिर मार्केट में कीमत बढ़ जाएगी और उसका फायदा अदानी अंबानी जैसे लोगों को मिलेगा। कार्यक्रम में उपस्थित जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी, प्रदेश महामंत्री गुलाब सिंह उईके, ब्लॉक अध्यक्ष शंकर पटेल, सरजू तिवारी, जिला पंचायत सदस्य शकुंतला मरावी, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विलास झारिया, शहरी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष कमल जयसवाल, नगर कांग्रेस कमेटी नैनपुरअध्यक्ष जयंत रंगारी, नगर मंडल अध्यक्ष राजीव वैष्णव, मंडलम अध्यक्ष अयूब मंसूरी, सहदेव मरावी, संतोष भाई, शरद कटारे, हरि मरावी, आशीष कटारे, मंडल अध्यक बलराम चक्रवर्ती, बदी खान, संजू अहिरवार, रामनाथ उईके, महिपाल मरावी, वीर सिंह वीके, उर्मिला उईके, इंद्रजीत भंडारी, मयंक खंडेलवाल, एनपी वरकडे, आनंद सिंह राजपूत, मकबूल खान और भी अन्य कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे।
Saturday, March 4, 2023

डिठौरी कांग्रेस मंडलम की बैठक सम्पन्न...
Tags
# india
# madhya madhya pradesh
# mandla
# Top
Share This
About digital bharat
Top
Labels:
india,
madhya madhya pradesh,
mandla,
Top
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment