दैनिक रेवांचल टाइम्स - खनिज विभाग की अनदेखी के चलते क्रेशर संचालक अपने निजी स्वार्थ के और ज्यादा पैसे कमाने के चलते मनमाने तरीके से जहाँ मन आये वही ब्लास्टिंग कर धरती माँ सीना छलनी कर रहे है और खनिज विभाग इनकी करतुत पर पर्दा डालने में लगा हुआ है पर इसके पीछे की वजय क्या है ये किसी से छुपी नही है आज हर आदमी को पैसा इतना प्यारा लग रहा है कि वह किसी भी हद तक अपना जमीर ईमान बेच सकता है। और बेचारे गरीब ग्रामीणों की कोई सुनवाई नही हो रही है बेचारे शिकायत के अलावा करें भी तो क्या और जिम्मेदार अधिकारियों को पता है कि जो हमे करना है हम वही करगे।
वही जानकारी के अनुसार सिवनी के विकासखंड केवलारी के अंतर्गत क्रेशर संचालकों द्वारा बड़ी ब्लास्टिंग की जा रही है । जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। नल कुआं बोर सभी का जलस्तर नीचे की ओर जा रहा है ग्राम सुंझरी सुनहरा बिछुआ माल पड़ टोला खैरलांजी सावरी यह सभी गांव की परेशानियों को ना शासन सुध ले रही है ना प्रशासन जबकि अंजू चौधरी स्टोन क्रेशर सीताराम स्टोन क्रेशर राज्य मार्ग रेल मार्ग वन विभाग के नजदीक ही संचालित की जा रही है ।एवं आम नागरिक के घरों एवं शासकीय भवनों की दीवारों पर दरारें आ रही हैं। इसके पूर्व भी ग्रामीणों ने कलेक्टर सिवनी को शिकायत कर अवगत कराया था। एवं ग्राम पंचायत खैररांझी ग्राम पंचायत बिछुआ रैयत के द्वारा प्रस्ताव पारित कर समस्त आम नागरिकों के द्वारा दस्तखत कर कलेक्टर महोदय को दिया गया था ।इसके बावजूद भी इस समस्या का निदान नहीं हो पाया जबकि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान अवैध उत्खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त एक्शन ले रहे हैं ।और यहां उत्खनन धड़ल्ले से चल रहा है। समय के रहते हुए सख्त कार्यवाही नहीं की गई तो आने वाले समय में सरकार को राजनीतिक नुकसान पहुंचेगा अब देखना होगा प्रशासन नींद से कब जागता है।पानी की त्रसदी से कैसे निपटता है।
No comments:
Post a Comment