रेवांचल टाईम्स - मंडला, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गरीब निर्धन परिवारों के लिए विभिन्न योजनाएं चला रहे है आज इसी तारमत्म्य में प्रदेश के मुखिया ने जन कल्याण संबल योजना 2.0 और मध्यप्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण का कार्यक्रम रीवा के मऊगंज में आयोजित हुआ। प्रदेश के करीब 27310 श्रमिक परिवारों के खाते में 605 करोड़ रुपए की अनुग्रह सहायता राशि डाली गई। इस मौके पर मुख्यमंत्री को सुनने के लिए बीजाडांडी बीआरसी भवन स्क्रीन की व्यवस्था की गई वही इसी कार्यक्रम के माध्यम से बीजाडांडी विकासखंड क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों से करीब तीन दर्जन श्रमिकों के परिवारों के खाते में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगल क्लिक से सीधे लाभार्थी के खाते में पैसे डाले। जिसको पाकर मृतक श्रमिको के परिवार जन काफी खुश नजर आए और प्रदेश सरकार सहित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को शुभाशीष देते नजर आएं। वही इस दौरान निवास विधानसभा के पूर्व विधायक रामप्यारे कुलस्ते, जिला मंत्री संदीप नामदेव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्वा सिंह उद्दे, मंडल अध्यक्ष रामचंद्र यादव, भागवत गौठरिया, सरपंच डूमामारी लाल कुम्हरे, अंकित मरकाम सहित संभल योजना के हितग्राही मौजूद रहे।।
Saturday, March 4, 2023

बीजाडांडी क्षेत्र के तीन दर्जन परिवारों को संभल योजना का मिला लाभ...
Tags
# adivasai-jila mandla
# Top
Share This

About digital bharat
Top
Labels:
adivasai-jila mandla,
Top
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment