बीजाडांडी क्षेत्र के तीन दर्जन परिवारों को संभल योजना का मिला लाभ... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Saturday, March 4, 2023

बीजाडांडी क्षेत्र के तीन दर्जन परिवारों को संभल योजना का मिला लाभ...




रेवांचल टाईम्स - मंडला, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गरीब निर्धन परिवारों के लिए विभिन्न योजनाएं चला रहे है आज इसी तारमत्म्य में प्रदेश के मुखिया ने जन कल्याण संबल योजना 2.0 और मध्यप्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण का कार्यक्रम रीवा के मऊगंज में आयोजित हुआ। प्रदेश के करीब 27310 श्रमिक परिवारों के खाते में 605 करोड़ रुपए की अनुग्रह सहायता राशि डाली गई। इस मौके पर मुख्यमंत्री को सुनने के लिए बीजाडांडी बीआरसी भवन स्क्रीन की व्यवस्था की गई वही इसी कार्यक्रम के माध्यम से बीजाडांडी विकासखंड क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों से करीब तीन दर्जन श्रमिकों के परिवारों के खाते में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगल क्लिक से सीधे लाभार्थी के खाते में पैसे डाले। जिसको पाकर मृतक श्रमिको के परिवार जन काफी खुश नजर आए और प्रदेश सरकार सहित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को शुभाशीष देते नजर आएं। वही इस दौरान निवास विधानसभा के पूर्व विधायक रामप्यारे कुलस्ते, जिला मंत्री संदीप नामदेव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्वा सिंह उद्दे, मंडल अध्यक्ष रामचंद्र यादव, भागवत गौठरिया, सरपंच डूमामारी लाल कुम्हरे, अंकित मरकाम सहित संभल योजना के हितग्राही मौजूद रहे।।

No comments:

Post a Comment