विकासखंड घुघरी में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस.. - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Wednesday, March 22, 2023

विकासखंड घुघरी में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस..



रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य  में खेल प्रतियोगिता का आयोजन खेल युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार शास. उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घुघरी के  सिद्ध नगर स्टेडियम ग्राउंड में महिला क्रिकेट एवं रस्साकशी की प्रतियोगिता संपन्न हुई  जिसमें स्व सहायता समूह एवं आजीविका मिशन के महिलाओं तथा समाजसेवी ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं ने भाग लिया तथा विजेता टीमों को शील्ड तथा मेडल देकर पुरस्कृत किया गया तथा सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री ,जनपद सदस्य नीरज मरकाम, जिला पंचायत सदस्य  गीता मरावी , जनपद पंचायत उपाध्यक्ष  सिहारे करचाम, कांग्रेस कमेटी ब्लाक अध्यक्ष अरविंद  कुशराम ,जिला कार्यालय मंत्री भाजपा युवा मोर्चा दीपक नामदेव,ग्राम पंचायत घुघरी सरपंच यशोदा मरावी , फुलमसिया पट्टा , इंदिरा बैरागी स्वास्थ्य विभाग बीई,

दुलारी सैयाम, खेल  प्रभारी घुघरी शशांक मिश्रा, खेल प्रभारी मोहगांव रामा परते, छात्रवास अधीक्षिका ज्योत्सना मरकाम, कमला भलावी,मीना उइके, नीलम बरमैया, राष्ट्रीय खिलाड़ी  शिवम बाबा ,कुमकुम सोनी साक्षी चक्रवर्ती ,दिलेश्वर  सैयाम की उपस्थिति रही।  इस आयोजन पर ग्राम के सभी खेल प्रेमियों ने बधाई तथा शुभकामनाएं दी।

No comments:

Post a Comment