मण्डला 3 मार्च 2023
3 मार्च 2023 से जिला प्रशासन द्वारा जरूरतमंद एवं गरीब छात्र-छात्राओं
तथा प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री उपलब्ध
कराने के लिए ज्ञानदान अभियान का अगला चरण प्रारंभ किया गया है। इसी क्रम में
कलेक्ट्रेट परिसर में पुस्तकें दान करने के लिए ड्रॉपबॉक्स बनाया गया है। कलेक्टर
हर्षिका सिंह ने जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए किताबें दान कर ज्ञानदान अभियान के
अगले चरण का शुभारंभ किया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत रानी बाटड, एसीईओ श्री मरावी सहित जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने किया ज्ञानदान
अभियान के तहत ड्रॉपबॉक्स में पाठ्यसामग्री का दान किया। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने
वीडियो संदेश जारी कर जिलेवासियों से आग्रह किया है कि आपके पास ऐसी कोई भी
पुस्तकें उपलब्ध हैं जो स्कूल, कॉलेज तथा प्रतियोगी
परीक्षाओं में भाग लेने वाले जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए उपयोगी हैं, उसे कलेक्ट्रेट परिसर अथवा अनुविभागीय अधिकारियों के कार्यालयों में दान कर
सकते हैं। दान की हुई किताबों को गरीब तथा जरूरतमंद विद्यार्थियों तक पहुंचाया
जाएगा।
No comments:
Post a Comment