मंडला - अजब मंडला की गजब कहानी बिना रायल्टी धड़ल्ले से ढोई जा रही है रेत... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Friday, March 17, 2023

मंडला - अजब मंडला की गजब कहानी बिना रायल्टी धड़ल्ले से ढोई जा रही है रेत...


रेवांचल टाईम्स - जिले में इन दिनों रेत माफियाओं की बल्ले बल्ले है जा इनके ऊपर का खनिज विभाग जो इनकी ओर देखना ही नही चाह रहा है और खुली छूट दे रखा है रेत माफिया फिर सक्रिय हो गए है और जहाँ मन लग रहा है वहा से रेत बिना रायल्टी के निकाल कर खुलेआम नगर और आसपास ग्रामो में 24 घण्टे रेत पहुँचया जा रहा है इन माफ़ियाओं को पता है कि चेकिंग होगी भी तो कितनी देर बाकी जिम्मेदार विभाग तो हमारा है।

           वही जानकारी के अनुसार मंडला पुलिस लाइन के पास  रेत से भरे  ट्रेक्टर को एस डी एम के द्वारा रोककर पूछा गया रॉयलटी कहा है ट्रेक्टर के ड्राइवर के द्वारा बताया गया कि ठेकेदार द्वारा रॉयल्टी नही दी गई ,ओर पैसे पूरे लिए है मतलब यह कि ठेकेदारों के द्वारा पैसे लेने के बाद भी बिना रॉयल्टी के रेत बेची जा रही हैं इसी कारण अभी एस डी एम के द्वारा एक रेत से भरी  ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त किया गया है जिसमें मौके पर तहसीलदार  पटवारी ओर पुलिस के साथ एस डी एम  स्वयं मौजूद रहे ,

No comments:

Post a Comment