पुलिस सैलरी पैकेज के अंतर्गत दिवंगत कर्मचारी की पत्नि को 30 लाख का चैक दिया गया - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Friday, March 17, 2023

पुलिस सैलरी पैकेज के अंतर्गत दिवंगत कर्मचारी की पत्नि को 30 लाख का चैक दिया गया



रेवांचल टाईम्स - मंडला थाना कोतवाली मे तैनात रहे दिवंगत कर्मचारी आरक्षक विवेक राज पांडे की  29 अक्टूबर 2022 को वाहन दुर्घटना में मृत्यु हुई थी। 


थाना कोतवाली में तैनात रहे आरक्षक विवेक राज पांडे दिनांक 29-10-22 की महाराजपुर से मंडला की ओर अपनी मोटरसाइकिल से आ रहे थे, तभी रोड़ एक्सीडेंट से मृत्यु हो गई थी। 

आरक्षक विवेक राज पांडे का सेलरी अकाउण्ट एसबीआई शाखा मंडला में था। जिसमें एसबीआई की पुलिस सेलरी पैकेज स्कीम अनुसार मात्र सैलरी अकाउण्ट होनें पर बीमा के रूप में सहायता राशि प्रदान की जाती है। पुलिस अधीक्षक मंडला यशपाल सिंह राजपूत द्वारा उक्त सहायता राशि पुलिस सेलरी पैकेज के अंतर्गत दिलवाये जानें हेतु प्रकरण तैयार कर एसबीआई ब्रांच मंडला से समन्वय स्थापित कर त्वरित कार्यवाही हेतु अनुरोध किया गया था, जिसके फलस्वरूप एसबीआई के द्वारा 30 लाख रू की राहत राशि की स्वीकृति प्राप्त हुई है। शाखा प्रबंधक एसबीआई ब्रांच मंडला के द्वारा भी प्रकरण में गंभीरता से लेकर शीघ्र दुर्घटना क्लेम राशि दिलवाये जानें हेतु एसबीआई हेड ब्रांच को प्रकरण भेजकर प्रकरण में 30 लाख दुर्घटना क्लेम राशि स्वीकृत करवाये जानें में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई। उक्त क्लेम राशि स्वीकृत करवाये जानें में एसबीआई ब्रांच मंडला के प्रबंधक जितेंद्र कुमार गुप्ता एवं उमाशंकर बर्मन के द्वारा विशेष रूचि ली गई थी। उक्त अनुक्रम में आज दिनांक 17 मार्च 2023 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ससम्मान दिवंगत कर्मचारी आरक्षक विवेक राज पांडे की पत्नि श्रीमती रोशनी पांडे के नाम 30 लाख रू. का चैक बैंक प्रबंधक जितेंद्र कुमार गुप्ता, उमाशंकर बर्मन, सहायक प्रबंधक के द्वारा पुलिस अधीक्षक मंडला श्री यशपाल सिंह राजपूत को प्रदाय किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा एसबीआई की इस स्कीम सराहना की एवं कहा की दिवंगत परिवार के लिए इस विपत्ति के समय में यह राशि निश्चित ही सहायक सिद्ध होगी। मंडला जिले में उक्त स्कीम के तहत यह पहला प्रकरण है, जिसमें स्कीम का लाभ मिला हैं।

No comments:

Post a Comment