रेवांचल टाईम्स - जबलपुर के कुंडम से अवैध रूप से सेंट्रो कार में लाई जा रही अवैध शराब कोतवाली पुलिस द्वारा गुरुवार को सुबह घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा गया
दैनिक रेवांचल टाइम्स डिंडोरी डिंडोरी जिला मुख्यालय में जबलपुर जिले के कुंडम से अवैध रूप से एक सेंट्रो कार में शराब लाई जा रही थी कोतवाली पुलिस द्वारा गुरुवार की सुबह घेराबंदी कर 81 लीटर अवैध शराब जप्त की गई पुलिस ने तीनों आरोपितों को भी गिरफ्तार किया जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करते हुए सुबह सुबह लगभग 7:30 बजे अमरपुर रोड बाईपास में स्कूल के पास सेंट्रो कार को रोककर तलाशी ली गई कार में 9 पेटी शराब रखी पाई कार में सवार तीनों लोगों से पूछताछ में कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए कार को जप्त कर थाने लाया गया बताया गया कि कार में 8 पेटी जीनीयस व्हिस्की और एक पेटी एम रम की पाई गई है जिसका कुल माफ़ 81 लीटर बताया गया है जब तक की गई शराब की कीमत लगभग 50, हजार और कार की कीमत साढे चार लाख आंकी गई है कोतवाली प्रभारी सी के सिरामे के मार्गदर्शन में की गई कार्यवाही में एएसआई राकेश यादव विपिन जोशी सुधीर पटेल आरक्षक दीपक उईके शामिल रहे बताए गए कि दो आरोपित सचिन शर्मा व सुनील कछवाहा जबलपुर निवासी है जबकि डब्बू और शकील डिंडोरी निवासी है जो कांग्रेस पार्टी से नेता भी जाना जाता है जिस कार से शराब परिवहन कर लाई जा रही थी वह सचिन शर्मा की कार बताई गई हैं कोतवाली पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
ढाबा होटलों मे थी खपाने की तैयारी
गौरतलब है कि कुंडम से अवैध रूप से शराब लाकर डिंडोरी में होटल और ढाबों में खपाने की तैयारी थी लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने कार सहित शराब माफिया को दबोच लिया उल्लेख है कि इससे पहले भी जबलपुर के साथ अनूपपुर व शहडोल सहित छत्तीसगढ़ से भी डिंडोरी में अवैध रूप से शराब लाई जा रही थी जिसमें कोतवाली पुलिस ने पहले भी बड़ी कार्यवाही कर चुकी है लेकिन जिले में अवैध रूप से बाहरी जिलों से शराब लाने का सिलसिला जारी है।
No comments:
Post a Comment