दैनिक रेवांचल टाइम्स - डिंडोरी पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा व अति0 पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम के निर्देशन में एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्रीमति आकांक्षा उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना गाडासरई निरीक्षक वेदराम हनोते, सउनि सहिबा सिंह, सउनि विश्वास, सउनि शैलेश, प्रआर 351 प्रवीण खम्परिया, प्रआर 38 दादूराम, प्रआर 107 गोविंद, आर 352 आषीष लांजेवार, आर 23 राजेन्द्र मार्को, आर 93 मुकेश, आर 388 सतेन्द्र, ग्रारसस सुभाष मरावी के द्वारा दिनांक 15-16 मार्च 2023 की दरम्यान रात्रि अवैध भैंस-पड़ा के परिवहन सबंधी सूचना प्राप्त होने पर त्वरित तत्परता से कार्यवाही करते हुये LPT 407 सफेद रंग के कंटेनर वाहन क्रमांक MP09GF1518 में अपर्याप्त जगह में क्रूरतापूर्वक ठुस-ठुस कर भरकर, बांधकर, बिना चारापानी के कृषि योग्य पड़ा व भैस को वध करने के उद्देश्य से बुचड़ खाना लेकर जा रहे आरोपी चालक सुलतान शेख पिता शेख मेहमूद उम्र 35 वर्ष निवासी शास्त्री वार्ड, मंण्डी मदार टेकरी थाना हनुमानताल, जबलपुर व उसके साथी कलीम के विरूध्द कार्यवाही करते हुये अपराध क्रमांक 90/2023 धारा 11(घ) पशु क्रुरता निवारण अधिनियम एवं 6(क),10,11 म.प्र. कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम व 66/192(A), 132/177(1) मो0व्ही0 एक्ट का पंजीबध्द कर कंटेनर वाहन मे क्रूरतापूर्वक लोड 04 नग भैंस व 06 नग पड़ा, कुल 10 नग मवेशियों, कीमती लगभग 02 लाख रूपये को मय कंटेनर वाहन के जप्त कर, जप्तशुदा मवेशियों को कांजीहाउस डिण्डौरी मे सुरक्षार्थ रखाया जाकर आरोपी सुलतान शेख को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय डिण्डौरी पेश किया गया। जिसमें सहआरोपी कलीम पुलिस को कार्यवाही हेतु खड़ा देखकर मौके वाहन से फरार है जिसे शीघ्र गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा।
Friday, March 17, 2023

Home
dindori
india
madhya madhya pradesh
mandla
Top
थाना गाडासरई पुलिस द्वारा अवैध रूप से भैंस-पड़ो के परिवहन करते पाये आरोपियों के विरूध्द कार्यवाही कर किया गिरफ्तार...
थाना गाडासरई पुलिस द्वारा अवैध रूप से भैंस-पड़ो के परिवहन करते पाये आरोपियों के विरूध्द कार्यवाही कर किया गिरफ्तार...
Tags
# dindori
# india
# madhya madhya pradesh
# mandla
# Top
Share This
About digital bharat
Top
Labels:
dindori,
india,
madhya madhya pradesh,
mandla,
Top
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment