आदिवासी महानायकों का स्वतंत्रता संग्राम में योगदान - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Friday, March 17, 2023

आदिवासी महानायकों का स्वतंत्रता संग्राम में योगदान


दैनिक रेवांचल टाइम्स .. देश की आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के अमृत महोत्सव के अवसर पर शासकीय स्नातक महाविद्यालय शहपुरा डिंडोरी में जनजाति नायकों का योगदान विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष प्राचार्य अजय भूषण एवं मुख्य वक्ता अर्जुन सिंह मरकाम तथा अन्य माननीय अतिथि गणों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इसके बाद छात्र-छात्राओं द्वारा आदिवासी करमा नृत्य की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम की प्रस्तावना कार्यक्रम की सह संयोजक डॉ स्मिता इतिहास विभाग के द्वारा दी गई। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता अर्जुन सिंह मरकाम ने अपने वक्तव्य में समस्त जनजाति नायकों के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान के बारे में विस्तृत जानकारी दी, उन्होंने बिरसा मुंडा, राजा शंकर शाह, रघुनाथ शाह, रानी कमलापति और मिजोरम की रानी आदि अनेक जनजाति महानायकों एवं उनके द्वारा देश की आजादी के लिए दिए गए बलिदान के बारे में बताया। प्राचार्य अजय भूषण ने अपने वक्तव्य में कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में बलिदानी जनजाति नायकों का इतिहास में उल्लेख आना चाहिए। डॉ सुल्तान सिंह धुर्वे प्राचार्य आदर्श महाविद्यालय डिंडोरी ने रानी दुर्गावती के शौर्य का विस्तृत से वर्णन किया। जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष पंडित सतीश चौबे ने बलिदानियों को याद करते हुए महाविद्यालय का नाम राजा शंकर शाह रघुनाथ शाह करने का शासन को प्रस्ताव भेजने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में आर आर आर और एनसीएसटी की लघु फिल्म भी दिखाई गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ बीपी झारिया और आभार डॉ नेहा तिवारी क्रीड़ा अधिकारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक रोहिणी आरमो,आइक्यूएसी प्रभारी एस बी उरैती, ग्रंथपाल सी पी भानुवंशी, सहायक प्राध्यापक राजदीप यादव, डॉ एलपी अहिरवार, डॉ ओपी पटेल, डॉ किरण सिंह, सहायक प्राध्यापक राकेश साहू, डॉ आसफा तबस्सुम, डॉ लीना शर्मा और समस्त महाविद्यालय स्टाफ एवं छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment