रेवाचंल टाईम्स - मण्ड़ला जिले के नैनपुर नगर पालिका परिषद की सरकारी भूमि में दुकानों के द्वारा अबैध कब्ज़ा कर लिया गया है नगर परिषद के द्वारा अनेकों नोटिश के साथ साथ बुलडोज़र भी चलवाया पर सरकारी भूमि में जमे दूकान दार नही हटे इन्हें हटाने को लेकर खुद परिषद ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया पूर्व में नगरपालिका परिषद नैनपुर के द्वारा दिनांक 02/06/2012 को प्रभारी अधिकारी न0 पा0 नैनपुर द्वारा पारित संकल्प क्रं0 02 के अनुसार माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के द्वारा प्रकरण क्रंमाक ड़बल्यु0 पी0 क्रं0 5071/2012 एवं ड़बल्यु0 पी0 क्रं0 167/2013 में पारित आदेश दिनांक 15/04/2015 एवं नगर पालिका के द्वारा जारी सूचना दिनांक 19/11/2015 के अनुसार बुधवारी बाजार की 311 दुकानों के साथ अतिक्रमण हटाने के लिए कार्यवाही प्रस्तावित की गई थी । जिसमें कुछ अतिक्रमणकारियों की दुकानों को आनन फानन में हटा दिया गया था पर अनेक सालों साल से अबैध कब्जा किये मूल्यवान सरकारी भूमि में अतिक्रमणकारियों को नही हटाया गया जिससे जिनका अतिक्रमण हटा उनमें आज भी जनप्रतिनिधीयों के प्रति आक्रोश है । नगर में लागतार बुधवारी बाजार में अवैध निर्माण हुआ है निर्माण के समय पर जन प्रतिनिधीयों ,तत्कालीन नगर पालिका अधिकारी एवं राजस्व विभाग के अधिकारीयों ने निर्माण को रोकना एवं हस्तक्षेप करना उचित नहीं समझा गया और अपनी मौन स्वीकृती दे दी गई । जागरूक लोगो का कहना है कि मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय में प्रकरण क्रंमाक ड़बल्यु0 पी0 क्रं0 5071/2012एवं ड़बल्यु0 पी0 क्रं0 167/2013 में मामला लगा था जिसका निराकरण न्यायालय में शायद हो गया है जिसकी जानकारी नगर पालिका परिषद नैनपुर को सार्वजनिक करना चाहिए । नगर पालिका परिषद नैनपुर एवं राजस्व विभाग का मौन रहना संदेहस्पद है । जबकि नैनपुर के बुधवारी बाजार में 311 दुकानों को पुनर्निर्माण कर लिया गया है एवं अधिकतर दुकानें नगर पालिका परिषद नैनपुर के संरक्षण में कच्चे से पक्के मे परिवर्तित होकर निर्माण कर ली गई है । आम लोगो का नगर पालिका परिषद नैनपुर राजस्व विभाग एवं जिला प्रशासन से अनुरोध है कि सभी छोटे बड़े व्यापारीयो को एक नजर से देखते हुए सभी जीवन यापन करने वाले लोगो जिनका शासकीय भूमि पर अतिक्रमणकारी है उन्हे पटटे दिया जाऍं अन्यथा चेहरा देखकर पट्टे देने की कार्यवाही नगर पालिका नैनपुर को नही करना चाहिए ।
Wednesday, March 22, 2023

Home
india
madhya madhya pradesh
mandla
Top
नगर पालिका नैनपुर सभी को जीवन यापन करने वाले शासकीय भूमि पर अतिक्रमणकारीयों को दे पट्टे अवैध अतिक्रमणकारियों चिन्ह चिन्ह के न दे पट्टे...
नगर पालिका नैनपुर सभी को जीवन यापन करने वाले शासकीय भूमि पर अतिक्रमणकारीयों को दे पट्टे अवैध अतिक्रमणकारियों चिन्ह चिन्ह के न दे पट्टे...
Tags
# india
# madhya madhya pradesh
# mandla
# Top
Share This
About digital bharat
Top
Labels:
india,
madhya madhya pradesh,
mandla,
Top
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment