रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के विकास खण्ड नैनपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो समय - समय पर विद्यार्थियों की परेशानी को सुधार करने आगे आता है। विषय अंतर्गत लेख है कि शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर में विगत 20 वर्षों से MSC संकाय प्रारंभ करने एवं MA संकाय के अन्य विषय प्रारंभ करने के लिए मांगे उठ रही है। जिस हेतु आनेको बार कॉलेज प्रशासन,नगर प्रशासन,जिला प्रशासन,म.प्र. शासन प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया एवं अंतिम ज्ञापन 20 दिन के लिए दिया गया था। जिसकी समय अवधी पूर्ण हो चुकी है।
पुराने ज्ञापन अनुसार मांग पूरी न होने पर जिले के जनप्रतिनिधियों एवं म.प्र. सरकार के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई नैनपुर द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन प्रारंभ किया गया
No comments:
Post a Comment