राष्ट्रीय छात्र संगठन ने लगाया आरोप शिक्षकों के आपसी मतभेद के चलते छात्रों के हितों से हो रहा खिलवाड़... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Wednesday, March 1, 2023

राष्ट्रीय छात्र संगठन ने लगाया आरोप शिक्षकों के आपसी मतभेद के चलते छात्रों के हितों से हो रहा खिलवाड़...


रेवांचल टाईम्स - छात्र संगठन ने  दिया ज्ञापन मांग पूरी ना होने पर सात दिवस के पश्चात किया जाएगा उग्र आंदोलन



छात्र संगठन ने लगाया गंभीर आरोप


 मंडला रानी दुर्गावती महाविद्यालय के प्रोफेसरों की लापरवाही एवं महाविद्यालय मण्डला में फैली अव्यवस्था के संबंध में 

 भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एन.एस.यू.आई.) छात्र हित तथा राष्ट्रहित के कार्यों में हमेशा तत्परता से भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के पास रानी दुर्गावती महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी बात रखी और बताया कि रानी दुर्गावती महाविद्यालय मण्डला में प्रोफेसरों की लापरवाही एवं आपसी लड़ाई झगड़े के बीच छात्र-छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है । छात्र-छात्राओं ने बताया कि एल.एल. बी. के प्रोफेसर रजनीश मिश्रा एवं प्रो. सैयद नेहा सहायक प्रबंधक विधि के मध्य आपसी लड़ाई झगड़ा एवं वैमनस्यता की भावनाओं के चलते एल.एल.बी. के छात्र-छात्राओं के सी.सी.ई. के नम्बर पोर्टल में नहीं चड़ाये गये जबकि छात्र-छात्राओं के द्वारा सी.सी.ई. प्रोफेसर रजनीश मिश्रा

के पास समय के पूर्व ही जमा करवा दिये गये थे । सी.सी.ई. के नम्बर पोर्टल में न चढ़ने से छात्रों को अनुत्तीर्ण कर दिया जायेगा तथा पोर्टल बंद होने से नम्बर पोर्टल में नहीं चढ़ाये जा सकते । इस प्रकार प्रोफसरों की लापरवाही से एल.एल.बी. में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है । महोदया जी भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन, मण्डला छात्र हित में रखी मांगकि छात्रों के सी.सी.ई. के नम्बर पोर्टल को रिओपन करके चढ़वाये जायें  दोषी प्रोफसरों को एवं कर्मचारियों को दण्डित किया जाये तथा उन्हें पद से हटाया जाये तथा योग्य प्रोफसरों को डिपार्टमेंट सौंपा जाये ।एल.एल.बी. तथा बी.कॉम. जो क्लासेस सुबह लगती थी परन्तु प्रोफसरों तथा डिपार्टमेंट ने अपनी सुविधा के लिये दोपहर में लगाते हैं उक्त क्लासों को पुनः सुबह चालू किया जाये । महाविद्यालय में काफी अव्यवस्थाएं फेली हुई हैं जिससे छात्रों को परेशान होना पड़ता है जैसे महाविद्यालय में साफ-सफाई की कमी, पीने के पानी की अच्छी सुविधा न होना पानी की टंकी की सफाई काफी समय से नहीं गई है  पानी आदि की व्यवस्था में ध्यान दिया जाये । उक्त मांगों को 7 दिवस के भीतर अतिशीघ्र पूरा किया जाये । अन्यथा भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन 7 दिवस के पश्चात् उग्र आंदोलन करने को बाध्य रहेगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन एवं महाविद्यालय मण्डला की होगी ।

No comments:

Post a Comment