परीक्षा में सफलता के लिए समय प्रबंधन महत्वपूर्ण-साक्षी शुक्ला...निःशुल्क कोचिंग के समापन पर नायब तहसीलदार ने दिया - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Wednesday, March 1, 2023

परीक्षा में सफलता के लिए समय प्रबंधन महत्वपूर्ण-साक्षी शुक्ला...निःशुल्क कोचिंग के समापन पर नायब तहसीलदार ने दिया


दैनिक रेवांचल टाइम्स - अंजनियां स्थानीय सामुदायिक भवन अंजनियां में अक्टूबर 2022 से आलोक संघ मंडला के द्वारा एवं पत्रकार संघ नागरिक मंच अंजनिया के सहयोग से संचालित निशुल्क नवोदय चयन परीक्षा कोचिंग का समापन 1 मार्च को किया गया।समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में नायब तहसीलदार अंजनियां सुश्री साक्षी शुक्ला ने कोचिंग कर रहे बच्चों को मार्गदर्शन प्रदान किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान नायब तहसीलदार सुश्री शुक्ला ने बच्चों को परीक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए तथा समय प्रबंधन आदि विषयों पर चर्चा की। गौरतलब है कि नवोदय चयन परीक्षा आगामी अप्रैल माह में आयोजित की जाएगी।निशुल्क कोचिंग के संचालक ने बताया कि मार्च बच्चों की परीक्षा होनें के कारण कोचिंग का समापन किया गया है।आगामी 5 अप्रैल से परीक्षा तक के लिए निशुल्क विशेष कोचिंग प्रारंभ की जाएगी।समापन कार्यक्रम के अवसर पर शिक्षिका पूनम मेहरा,नेहा यादव,पीयूष पांडेय, जयदीप झा,निशांत पटैल,आनंद मरावी, दुर्गेश श्रीवास,पंच संजय गढ़ेवाल उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment