मण्डला 1 मार्च 2023
कलेक्टर हर्षिका सिंह ने
नगर पंचायत बम्हनी बंजर एवं निवास में बनने वाली पेयजल योजना की तैयारियों तथा
मंडला नगर की सीवर लाईन परियोजना की प्रगति के संबंध में संबंधित अधिकारियों से
जानकारी ली। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि पेयजल योजना के संबंध में सभी आवश्यक
तैयारियाँ समय में पूर्ण करते हुए जल्द ही कार्य प्रारंभ करें। उन्होंने दोनों
स्थानों के लिए जल के स्त्रोतों का चिन्हांकन तथा भूमि की उपलब्धता के संबंध में
भी जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में यूडीसीएल जबलपुर के प्रोजेक्ट
मैनेजर सहित संबंधित उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने कहा कि पेयजल
योजना के लिए दोनों नगरीय निकायों में विद्युत के पृथक-पृथक फीडर लगवाने की
कार्यवाही करें। योजना के तहत बम्हनी बंजर में लगभग 2200 तथा निवास में
लगभग 2000 परिवारों को पेयजल प्रदान किया जाएगा। योजना 30 साल के लिए बनाई जा रही है। प्रथम 10 वर्ष तक योजना
का संचालन एजेंसी के माध्यम से किया जाएगा।
निर्धारित समयावधि में
पूर्ण करें सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य
बैठक में कलेक्टर
हर्षिका सिंह ने मंडला एवं महाराजपुर के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की प्रगति की भी
जानकारी लेते हुए कार्य को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक
में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के पंप हाउस के लिए जमीन की उपलब्धता पर भी चर्चा की
गई।
No comments:
Post a Comment