रेवांचल टाईम्स - आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला में आज भी ग्रामीण अपनी मुलभूत सुविधाएं से वंचित नजर आ रहे है आज आजादी के सात दशक बीतने के बाद भी लोगों को पीने के लिए साफ शुद्व पानी नही मिल रहा है जिसको लेकर ग्रामीण से सैकड़ों महिलाएं आई और जिला मुख्यालय में महिलाएँ ने बताया कि ग्रामीण पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन करने नैनपुर जनपद पहुंचे ग्राम चिचोली के ग्रामीण मटके स्वामित्व जिला मुख्यालय पहुंचे थे वे शासन की जल जीवन मिशन पर नल जल योजना कार्य में मनमानी के आरोप लगाए गए कार्यों की जांच कर व्यवस्था ठीक की मांग करते हुए ग्राम पंचायत चिचोली के सरपंच ने बताया कि गांव जल जीवन मिशन से नल जल योजना में भारी समस्या है। ठेकेदार द्वारा जो पाइप लाइन का कार्य किया गया है वह घटिया है, पंचायत से एनओसी भी प्राप्त नहीं किया गया है। प्रशासन का मन चल रहा है जबकि पीएचई का कहना है कि जो पाइप लग गया है। उन्होंने बताया कि 49. 50 लाख की योजना है और गांव में सिर्फ 25 अंश ही पाइप में लगे हैं। 75 पाइप नहीं लगते तो पानी कैसे पहुंचेगा। पूरे समुदायों द्वारा जिन कार्यों को पूर्ण कथनों की सूची दी गई है जिसमें कोई भी कार्य पूर्ण नहीं है सभी अपारदर्शी हैं। उन्होंने बताया कि गांव में बैलगाड़ी के माध्यम से पानी लाकर पी रहे है और कुँआ बाबड़ी सूख रही है जिसकी वजह से हमको पानी नहीं मिल रहा है। गर्मी में नाले का पानी खत्म होने पर उसमे झिर खोदकर एक दो किलोमीटर दूर धूप में चलकर पानी लाना पीछा करता है पीएचई के कार्यपालन यंत्री मनोज भास्कर का कहना है कि गांव में पुरानी नल जल योजना है जिसमें सड़क खोद कर पाइप लगाने का प्रावधान था ही उसका संचालन ग्राम पंचायत को ही करना होता है। जल जीवन मिशन के तहत आपकी योजनाओं के कार्यों को हम देखते हैं कि कितने कार्य शेष हैं रह गया है। जो भी कार्य बचायेगा उसे जल्दी से जल्दी पूर्ण कर देगा तो उसके माध्यम से स्पष्ट पानी मिलने लगेगा।
वही ग्राम पंचायत के सरपँच और ग्रामीणों ने लिखित आवेदन अनुविभागीय अधिकारी के नाम दिया है जिसमें अपनी समस्याएं लिखा है कि ग्रा.पं.वा ग्राम चिचोली जं.पं. नैनपुर जिला मण्डला में वर्ष 2022-21 में जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल कनेक्शन हेतु pvc पुराने पाइप लगाया गया है जो कही पर 2 इंची, तो कही पर 3 इंची पाइप जोड़ा गया है जो कि गुणवत्ताहीन है एवं सप्लाई से संबंधित समस्याओं का विवरण निम्नानुसार कंडिका में वर्णित है -
1. पटेल टोला से स्कूल चौराहा तक 3 इंची पुराने pve पाइप लगाया गया है एवं स्कूल चौराहे से नाला तक 2 इंची pvc पाइप व नाले में 2 इंची लोहे के पाइप लगाया गया है। चूँकि नाले में बिना गड्ढा किए पाइप लगाने से पाइप में बरसाती गंदा पानी प्रवेश हो जाता है जीसे पीने से लोगों को गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ता है।
2. अनियमित कनेक्शन के कारण आखिरी मोहल्ला (जवान टोला) में पूर्ण रूपेण आज पर्याप्त जल न पहुंचना | व बीच बस्ती में pvc पुराना पाइप 2 इंची लगाया गया है।
3. मुकद्दम टोला में पानी नहीं पहुँच रहा है एवं आगे आवासीय मुहल्ला में भी पानी नहीं पहुँच पाता । 4. बोर में सम्बर्शियल (5 इंची) नया नहीं लगाया गया है पहले से लगा हुआ पुराने सम्बर्शियल को ही फिट कर दिया गया है तथा स्टीमेट में नया सम्बर्शियल लगाना दर्शित है। कनेक्शन के मध्य लगे बॉल पूरी तरह खराब है | एवं स्टीमेट प्रदर्शित 249 नल कनेक्शन फाउण्डेशन संख्या में से लगभग 100-120 फाउण्डेशन ही निर्मित है यह कि ठेकेदार द्वारा ग्राम के भोले भोले लोगों को भमित कर, आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र समझकर मनमानी कार्य किया गया है।
अतः महोदय जी से सादर निवेदन है कि ग्राम चिचोली में नल जल योजना के तहत कराए गये कार्य की जांच कराते हुए गड़बड़ी जैसे बाल व्यवस्था, फाउण्डेशन सम्बर्शियल, पाइप आदि गुणवता युक्त नए स्तर से व्यवस्थित कराने की क्रपा करे।
No comments:
Post a Comment