दैनिक रेवाचंल टाइम्स - मंड़ला सिवनी जिला के दिग्गज नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री बालाघाट सिवनी के सांसद श्री ढाल सिंह बिसेन जी के प्रयास से तीन यात्री ट्रेन जल्दी ही पटरी पर होगी रेल बोर्ड दिल्ली ने इसके विधिवत आदेश जारी भी कर दिया है जल्दी ही जनता की सुविधा के अनुसार इनका टाइम टेबल बना के इन ट्रेनों को जनता के लिए समर्पित किया जाएगा उपरोक्त जानकारी ढाल सिंह बिसेन ने रेल्वे स्टेशन नैनपुर में दी आप कल देर रात नगर नैनपुर आए थे और रेस्ट हाऊस नैनपुर में रुकने के बाद आज अल सुबह नैनपुर रेल्वे स्टेशन का दौरा कर रहे थे उम्मीद और संभावना के बीच जमीन स्तर पर आपने कहा की में पहले होम वर्क कर लू समझ लू जनता की मांग और रेलवे के नियम के बीच ट्रेन चलने से क्या वो स्थाई चल पाएगी देखा ये जाता है ट्रेन चालू हो जाती है बाद में उतनी आमदनी होती नही नतीजा ट्रेन रेल बोर्ड बंद कर देता है । आज आपने नैनपुर रेल्वे स्टेशन में स्टेशन मास्टर से लेकर सभी जिम्मेदारो के साथ सभी प्लेट फार्म का निरीक्षण किया बारीकी से अध्ययन किया उनको कलम बंद किया नगर नैनपुर में सात सौ एकड़ की भूमि रेलवे के पास है जिस पर कोई बड़ा प्रोजेक्ट चालू किया जा सकता है रेल्वे लाभ का सौदा होती है तो नई ट्रेन चलने के बाद उतने टिकट भी बिके इस बात की प्राथमिकता होना चाहिए नही तो बाई पास लंबी रूट की गाड़ी को इस रूट से निकलवा के ट्रेन का फेरा बढ़ाया जा सकता है जिस से क्षेत्र की जनता को लाभ मिलेगा और व्यवसाय भी बढ़ेगा आपने कहा की मैं पूरी सकारात्मक ऊर्जा के साथ लगा हूं की क्षेत्र की जनता को लाभ मिले जनता को भी अपने हक के लिए लडना होगा आपने बताया की दो साल कोविड में काम नही करने दिया अब बचा समय में पूरी सकारात्मक सोच और ऊर्जा के साथ ट्रेन के विस्तार में लगा हुआ हूं क्यों की महाकोशल के आदिवासी अंचल के जिला मंडला सिवनी बालाघाट में ट्रेन ही एक ऐसा सशक्त माध्यम है सस्ता सुंदर और आराम देह वाला । आपने बताया की सिवनी और बालाघाट को सुविधा देना है तो नैनपुर को भी जोड़ना होगा जब ही विकास संभव है । एक घंटे के रेल्वे स्टेशन नैनपुर के दौरे पर जनता के बीच आपकी उपस्थिति काम करने वाली सांसद की छवि उभर के आई ।
Friday, March 3, 2023

Home
india
kevlari-sivni
madhya madhya pradesh
mandla
Top
तीन नई यात्री गाड़ी जल्दी होगी पटरी पर - सांसद बिसेन ने कहा...
तीन नई यात्री गाड़ी जल्दी होगी पटरी पर - सांसद बिसेन ने कहा...
Tags
# india
# kevlari-sivni
# madhya madhya pradesh
# mandla
# Top
Share This
About digital bharat
Top
Labels:
india,
kevlari-sivni,
madhya madhya pradesh,
mandla,
Top
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment